Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अब सरपंच संघ मैनपुर ब्लाॅक अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद कलम बंद आंदोलन के राह पर

शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर सरपंच संघ की बैठक में अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा 1 सितम्बर से सरपंच संघ करेंगे आंदोलन

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर ग्राम पंचायत भवन में आज सोमवार को मैनपुर विकासखण्ड सरपंच संघ की बैठक आयोजित किया गया इस बैठक में सभी सरपंचो ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर 01 सितम्बर गुरूवार से काम बंद कलम बंद हड़ताल करने का निर्णय लिया है यह धरना प्रदर्शन जनपद पंचायत कार्यालय के सामने किया जायेगा। सरपंच संघ गरियाबंद जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने बताया सरपंच संघ अपने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन करेगी उनकी प्रमुख मांगे सरपंचो व पंचो की मानदेय में वृद्धि कर 20 हजार एवं 5 हजार किया जाये, सरपंचो का पेंशन 10 हजार किया जाये, 50 लाख राशि तक सभी कार्यो में कार्य एजेंसी पंचायत को बनाया जाये, सरपंच नीधि के रूप में 10 लाख दिया जाये, माओवादी नक्सलियो द्वारा सरपंचो को मारे जाने पर 20 लाख सहायता राशि दिया जाये, 15वें वित्त के राशि को अन्य मद में अभिशरण नही किया जाये, 15वें वित्त के राशि को जिला सदस्य द्वारा अपने क्षेत्र में दिया, नरेंगा सामाग्री राशि का भुगतान हर तीन माह में किया जाये, नरेंगा निर्माण कार्य में 40 प्रतिशत अग्रिम राशि दिया जाये, सरपंचो व पंचो के कार्यकाल को दो वर्ष बढ़ाया जाये, ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि 2 लाख करते हुए तत्काल राशि जारी किया जाये, सरपंचो के अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम में संसोधन किया जाये एवं धारा 40 में संसोधन किया जाये। श्री ठाकुर ने आगे बताया इस 13 सूत्रीय मांगो को लेकर सरपंच संघ मैनपुर द्वारा आंदोलन किया जायेगा इसके लिए आज रणनीति तैयार की गई है।

इस मौके पर सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, जिलेन्द्र नेगी, दुलियाबाई ध्रुव, खेलन दीवान, डिगेश्वरी सांडे, दुलेश्वरी नागेश, अंजुलता नागेश, कमलाबाई नागेश, सहदेव सांडे, मिथुलाबाई नेताम, परमेश्वर नेताम, पुस्तम सिंह, कृष्णकुमार, कलाबाई नेताम, सखाराम मरकाम, सुनील मरकाम, अजय नेताम, कृष्णाबाई नेताम, राजमन नेताम, कैलाश नेताम, मिथुला नेताम, पानोबाई सोरी, धनमति ओटी, रामप्रसाद नेताम, देवकी सोरी, प्रेमंिसह ओटी, तुकाराम पाथर, केशोबाई सोरी, टिकम मांझी, पुनित मरकाम, पे्रमशिला नागेश, नीलेन्द्री ध्रुव, गोमती मांझी, नवीन नागेश, पुष्पाबाई सोरी, टुनुराम कोमर्रा सहित बड़ी संख्या में सरपंच संघ के सदस्य उपस्थित थे।