Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अब उम्मीदों पर खरा उतरेंगे ‘मोस्ट समाज’ के बच्चे

1 min read
Now the children of most society will live up to the truth and expectations

नि:शुल्क मोस्ट कोचिंग सेन्टर का हुआ उद्घाटन
अमृतलाल निषाद द्वारा अतुलनीय पहल
डॉ. दिनेश गौतम ने दबे-कुचलों को कराया अपनेपन का ऐहसास
सुलतानपुर। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ‘गुरुजी’ की सोच ‘तारे जमीं पर…’ जैसी उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। इसका एक जीता-जागता उदाहरण रविवार को उस वक्त देखने को मिला जब नि:शुल्क ज्ञान रूपी ‘मोस्ट कोचिंग सेंटर’ का उद्घाटन किया। वहां मौजूद बच्चों के साथ अभिभावकों के चेहरे पर उस वक्त उम्मीद की किरण नजर आई जिसे वे धन के अभाव में बच्चों को नहीं दे पा रहे थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं सुलतानपुर जिला स्थित विकास खण्ड भदैयां क्षेत्र के बभनगंवा गांव का।

Now the children of most society will live up to the truth and expectations

वहां अमृतलाल निषाद ने मोस्ट कोचिंग सेंटर की स्थापना कर पिछड़े समाज (मोस्ट) में  पठन-पाठन का माहौल तैयार करने की नींव रखी। मोस्ट कोचिंग सेंटर के उद्घााटन के दौरान मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ‘गुरुजी’ ने कहा कि यदि मोस्ट समाज को शोषण, अन्याय तथा अंधविश्वास से मुक्त कराकर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक प्रगति के पथ पर लाकर समाज में सम्मान और स्वाभिमान कायम कराना है तो बच्चों में पठन-पाठन की अभिरुचि व अनुकूल परिस्थितियां पैदा करनी होगी।

Now the children of most society will live up to the truth and expectations

इसके लिए बभनगवां की तरह ही गांव-गांव कोचिंग सेंटर की स्थापना व परवरिश करना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि पैसे से कमजोर लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं। यहीं नहीं लड़कियों को दूर भेजना भी नहीं चाहते हैं। इसलिए सभी तरह के बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग की स्थापना की गई है। इस अवसर पर जिला अस्पताल सुलतानपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश गौतम ने कोचिंग संचालन के लिए तीन हजार रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए कोचिंग के संस्थापक टीम को भरोसा दिलाया कि समाज के बच्चों की शिक्षा में आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।

Now the children of most society will live up to the truth and expectations

मोस्ट समाज के बच्चों को नि:शुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर बभनगवां के अमृतलाल निषाद सीए छात्र, प्रधानाध्यापक, सुंदरी निषाद व बबिता निषाद अध्यापिका, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, इन्द्रप्रकाश, राकेश कुमार, हरिकेश निषाद, अंकित कुमार अध्यापक के कार्य का दायित्व निभाने का भरोसा दिया। गांव के जागरूक लोगों में से कोचिंग के कुशल व पारदर्शी संचालन के लिए शीघ्र ही संचालक मण्डल का गठन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *