Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में अब पर्यटक यहां लेंगे नौका विहार का आनंद

  • जंगल का सैर करने के लिये पर्यटको को मिलेगा जीप्सी की सुविधा, टूरिस्ट कॉटेज के साथ साथ भोजन और चायपानी की व्यवस्था वन प्रबंधन समिति के जिम्मा
  • उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व से लौटकर शेख हसन खान

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र पूरे देश मेें राजकीय पशु वनभैंसो के लिये जहां एक ओर विख्यात है। अब उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में देश विदेश से पहुंचने वाले वन प्रेमी व पर्यटको के लिये वन विभाग द्वारा वन प्रबंधन समिति के माध्यम से अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयार किया जा चुका है।

ज्ञात हो कि राजकीय पशु वनभैंसा के साथ उदंती अभ्यारण में बड़ी संख्या में तेन्दुआ, नीलगाय, बायसन, गौर, जंगली सुअर, सोनकुत्ते, लकड़बघा, हिरण, चौसिंगा, शाही, धारीदार, जंगली बिल्ली केे साथ साथ कई दूर्लभ वन्यप्राणी बड़ी संख्या मे पाये जाते है। उदंती अभ्यारण मे 120 से भी ज्यादा दूर्लभ पक्षियों की प्रजाति है।

नौका विहार के लिये चार मोटरबोट लाया गया और दो जीप्सी

मैनपुर से महज 28 किमी दूरी पर सोंढुर जलाशय धमतरी जिले में स्थित है वन विभाग द्वारा आकर्षक गार्डन का निर्माण किया गया है और मुचकुंद ऋषि मंदिर तक जीर्णोध्दार का कार्य चल रहा है जहां पर्यटक पहुंचेगे साथ ही इसी सोढुंर जलाशय मे वन विभाग द्वारा चार मोटरबोट की व्यवस्था की गई है जिसमे लाईफ जैकेट के साथ पुरी सुविधा होगी और प्रशिक्षत ट्रेनर के द्वारा नौका विहार कराया जायेगा बकायदा नौका विहार करने के लिये पंजीयन कराना पड़ेगा साथ ही यहां ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये लकड़ी और बांस से दो विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा है साथ ही कैंटिन, भोजन जलपान की भी व्यवस्था रहेगी। साथ ही दो जीप्सी की भी व्यवस्था की जा रही है इस जीप्सी में पर्यटक पूरे उदंती सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र का सैर करेंगें। अब यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से इस क्षेत्र में दूर दूर से पर्यटक पहुंचेगे और क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा।

उदंती अभ्यारण में पर्यटको के लिये सुविधा

उदंती अभ्यारण में पर्यटको के लिये वर्तमान में वन विभाग विश्राम तौरेंगा मे चार कमरे, करलाझर में दो कमरे, कोयबा मे दो कमरे, जुंगाड़ मे दो कमरे उपलब्ध है जिसका सुधार कार्य किया जा रहा है जल्द ही उदंती अभ्यारण के इन विश्राम गृह में वन प्रबंधन समिति द्वारा पर्यटको के लिये सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रमुख पर्यटन केन्द्र

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में राजकीय पशु वनभैसा संरक्षण संवर्धन केन्द्र के अलावा प्रमुख पर्यटन स्थल में देवदाहरा जलप्रपात, गोढ़ेना जलप्रपात, चौकसील धार्मिक पर्वत स्थल, बोतल धारा जलप्रपात, शेषपगार, आमामोरा ओढ़ के पहाड़ी मे कई मनमोहक जलप्रपात के अलावा सीतानदी में सोंढूर जलाशय व दर्जनो जलप्रपात के साथ वर्षो पुराने विश्राम गृह स्थापित है।

युवा उपनिदेशक वरूण जैन के प्रयास से पर्यटन के क्षेत्र में किया जा रहा है उल्लेखनीय कार्य

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन प्रबंधन समिति के सदस्य जयराम राम नागवंशी, मनोहर सिंह, सत्यनारायण प्रधान, जोहन नेताम ने बताया उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व मे जब से नवपदस्थ युवा उपनिदेशक वरूण जैन पदस्थ हुए है उनके द्वारा लगातार उदंती सीतानदी अभ्यारण केे भीतर ग्रामों में जहां एक ओर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रयास किया जा रहा है ग्रामीणों ने कहा इससे वन प्रबंधन समिति की आय बढ़ेगी और साथ में पर्यटन के क्षेत्र मे बढावा मिलेगा क्षेत्र के बेरोजगारो को भी रोजगार मिलेगी।

  • क्या कहते हैं वन अफसर 

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया कि अभी एक पखवाड़े के भीतर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सोंढुर जलाशय मे नौका विहार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी इसके लिए मोटर बोट लाया जा चुका है और पर्यटको के लिये कैटिन सुविधा के साथ ही लकड़ी और बांस से दो विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा है । श्री जैन ने बताया कि दो जीप्सी की व्यवस्था किया गया है पर्यटकों को वन प्रबंधन समिति द्वारा सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।