CBSE एससी-एसटी छात्रों की परीक्षा फीस 24 गुना बढ़ते ही एनएसयूआई ने फूंका मोदी का पुतला
पुलिसकर्मी पुतला जलाने से एनएसयूआई के पदाधिकारियों को रोक नहीं पाए
रायपुर। मंगलवार को प्रदेश एनएसयूआई ने अनुसूचित जाति/ जनजाति के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा शुल्क की राशि केंद्र सरकार ने 50 रुपए से 1200 कर दिया गया है, जिसके चलते आज पूरे प्रदेश में एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। रायपुर जिला ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम कराया गया, जिसमें सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की नजरों से बचाते हुए कार से निकाल कर पुतले में आग लगाई।
इसे देखते हुए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल रुप से पानी लेकर पुतले को बुझाने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिसकर्मी और एनएसयूआई के पदाधिकारियों के बीच में खींचातानी भी हुई। खींचातानी के बावजूद भी पुलिसकर्मी पुतला जलाने से एनएसयूआई के पदाधिकारियों को रोक नहीं पाए और पदाधिकारियों ने नारेबाजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। उन्होंने यह विरोध जताया कि यदि जल्द से जल्द मोदी सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए फीस कम नहीं करेगी तो आने वाले समय में एनएसयूआई पूरे प्रदेशभर में मोदी सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन होगा।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य तौर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कोमल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश सचिव हनी बग्गा, अरुणेश मिश्रा, हेमंत पाल, प्रदेश प्रवक्ता तुषार गुहा, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बब्बी सोनकर, जिला महासचिव संकल्प मिश्रा, निखिल बंजारी, जिला सचिव विशाल दुबे, पुष्पेंद्र ध्रुव, विधानसभा अध्यक्ष विकास राजपूताना, महासचिव अभिषेक साहू, भविक पंडिया, शुभम गौर और अभिषेक राव आदि मौजूद थे। ज्ञात हो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एससी और एसटी छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दी है, जबकि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए यह राशि दोगुनी कर दी है, जिन्हें अब 1500 रुपये भुगतान करना होगा।