Recent Posts

December 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में थाली बजा कर NSUI ने किया प्रदर्शन 

  • कुलपति कार्यालय का घेराव किया और सोए विश्वविद्यालय प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया 

रायपुर। BCA फर्स्ट ईयर के खराब परिणाम को पुनः मूल्यांकन करने की माँग एनएसयूआई कर रही है, विगत दिनों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी दिया था परंतु अभी तक पुनः मूल्यांकन का कोई आदेश नहीं आया। जिसके विरोध में एनएसयूआई ने जिला महासचिव रजत ठाकुर के नेतृत्व में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय का घेराव किया और सोए विश्वविद्यालय प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया।

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में लगातार परीक्षा के परिणाम खराब आ रहे हैं पिछले बार भी जब एनएसयूआई ने इसी माँग को लेकर प्रदर्शन किया था तब कुलसचिव के द्वारा यह आश्वासन मिला था जो रिजल्ट खराब आए हैं उनमें पुनः मूल्यांकन की व्यवस्था करवाई जाएगी उसके बाद भी आज 18 दिन के ऊपर हो गए हैं पर परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ़ से किसी भी प्रकार की पंडित आदेश नहीं निकला।

एनएसयूआई के प्रदर्शन में मुख्यरूप से ज़िला महासचिव जोंटी गिल, जय सिंह, शुभम् शर्मा, आयुष पांडेय, प्रखर तिवारी, मिंटू यादव, लक्ष्मण सिंह, नितिन कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता और छात्र छात्राएँ उपस्तिथ थे।