Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक अजय चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने एनएसयूआई की टीम नारेबाजी की

NSUI team sloganeering to register FIR against MLA Ajay Chandrakar

Raipur- छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा आज रायपुर जिला के सिविल लाइन थाने में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता गण पहुंचे दरअसल अजय चंद्राकर द्वारा आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से छत्तीसगढ़ के राजकीय चिन्ह पर गोबर लगाने की बात कही गई है । इसी को देखते हुए आज छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा विधायक अजय चंद्राकर के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कराने के लिए प्रदेश एनएसयूआई की टीम पहुंची एवं अजय चंद्राकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की विधायक अजय चंद्राकर की मानसिक हालत हमें खराब नजर आ रही है तभी वह इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी राजकीय चिन्ह के ऊपर कर रहे हैं हम यह मांग करते हैं की राज्य सरकार विधायक अजय चंद्राकर का मानसिक इलाज करवाएं और यदि सरकार इलाज नहीं करवा रही है तो एनएसयूआई के द्वारा चंदा इकट्ठा करके अजय चंद्राकर का मानसिक इलाज करवाया जाएगा और हम आज उनके ऊपर राजकीय सम्मान को ठेस पहुंचाने के तहत एफ.आई.आर की मांग करते हैं।।

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला जिला अध्यक्ष अमित शर्मा प्रदेश महासचिव नीरज पांडे प्रदेश सचिव हनी बग्गा, हेमंत पाल, अरुणेश मिश्रा प्रदेश प्रवक्ता तुषार गुहा जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्णा सोनकर जिला महासचिव संकल्प मिश्रा, शुभम पांडे, विशाल दुबे, लक्षित तिवारी, मेहताब हुसैन, केशव सिन्हा, मनीष पटेल आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *