एनएसयूआई की भूपेश ने सराहना की, मैराथन में दौड़ में भाग स्वयं मैं लूंगा
रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छेड़ी हुई मुहिम कुपोषण के खिलाफ पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस चाहते पूरे प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने का सपना है इसी को लेकर एनएसयूआई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर कुपोषण से लड़ने के लिए एक हाफ मैराथन का आयोजन किया है। इसी को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव भवन में हाफ मैराथन का पोस्टर का विमोचन किया गया।
इसी के साथ साथ मुख्यमंत्री ने इस कार्य को लेकर एनएसयूआई की सराहना की और कहा कि इस मैराथन में दौड़ में भाग स्वयं मैं लूंगा। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी ने कहा कि जैसे प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल जी कुपोषण के खिलाफ है उसी का साथ देने के लिए प्रदेश एनएसयूआई की पूरी टीम मुख्यमंत्री जी के साथ खड़ी है। इसी को लेकर 23 अगस्त मुख्यमंत्री के जन्मदिन के दिन एनएसयूआई ने हाफ मैराथन का आयोजन किया है। इस मैराथन के चलते पूरे प्रदेश कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाएगी।इस पोस्टर विमोचन में मुख्य तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया प्रदेश, अध्यक्ष अकाश शर्मा, प्रदेश सचिव हनी बग्गा, हेमंत पाल, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, जिला महासचिव रजत नायडू आदि।