नई शिक्षा नीति के खिलाफ एनएसयूआई (NSUI) का “छात्र सत्याग्रह”
1 min readरायपुर
- छत्तीसगढ़ एनएसयूआई
संचार विभाग प्रमुख तुषार गुहा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार नई शिक्षा नीति के विरोध में आज प्रदेश के प्रत्येक जिले में एनएसयूआई (NSUI) द्वारा “छात्र सत्याग्रह” आंदोलन का आयोजन किया गया है .इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति के नीचे खड़े होकर छात्रों ने अपना विरोध नई शिक्षा नीति के खिलाफ दर्ज की।
जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि आज हम सब नई शिक्षा नीति के विरोध प्रदर्शन के लिए महात्मा गांधी जी के मूर्ति के नीचे खड़े होकर “छात्र सत्याग्रह” कर रहे हैं नई शिक्षा नीति जो केंद्र सरकार ने लागू की है यह नीति निजीकरण को बढ़ावा देने वाली एवं एसटी(ST) एससी(SC) छात्र-छात्राओं से शिक्षा वंचित करने वाली नीति है यह नीति मे जो नए बदलाव किए हैं वह सिर्फ कागजों पर ही सिमटी हुई है इसका क्रियान्वयन कैसे किया जाएगा इसके लिए केंद्र सरकार के पास ना तो कोई फंड की व्यवस्था है ना ही कोई कार्य योजना इसका एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है की इस शिक्षा नीति को पहले लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित करके इसमें सुधार की जाए और उसके बाद देश में लागू कराया जाए।।
इस “छात्र सत्याग्रह” आंदोलन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अमित शर्मा प्रदेश सचिव हनी बग्गा, हेमंत पाल जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कश्यप, कृष्णा सोनकर, सरबजीत सिंह ठाकुर, अतुल दुबे जिला महासचिव संकल्प मिश्रा, प्रशांत गोस्वामी जिला सचिव विशाल दुबे, पुष्पेंद्र ध्रुव, मेहताब हुसैन विधानसभा अध्यक्ष केशव सिन्हा आदि।।