एनटीपीसी तालचेर कनिहा ने किया मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
1 min read- अंगुल
एनटीपीसी तालचेर कनिहा द्वारा एक विशालरक्तदान शिविर का आयोजन सांबादामो, ओडिशा, कनिहा सचेतना नागरिक मंच औरकनिहा कॉलेज के साथ मिलकर प्रजामंडलभवन में दिसंबर 4,2020 में किया गया। शिविरका आयोजन एनटीपीसी तालचेर कनिहा की सीएसआर पहल के तहत किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि, सांसद श्री महेशसाहू के साथ श्री रमेश जेना, बीडीओ- कनिहा, श्री पतितपावन देवता, तहसीलदार, सुश्रीनमिता साहू, अध्यक्ष- कनिहा पंचायत समिति, श्री प्रभात त्रिपाठी, आईआईसी कनिहा, डॉसुमंत पटेल, कनिहा PHC, धनेश्वर साहू, व्याख्याता, श्री बुद्ध देव साहू, अध्यक्ष, सचेतनानागरिक मंच, श्री रंजन साहू, सचिव, श्रीनीलमणि देहुरी, रेंज अधिकारी, कनिहा नेरक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
रक्तदान का संचालन डॉ बिस्वजीत पटनायकऔर डॉ जसकेतन प्रधान ने अंगुल ब्लड बैंकके चिकित्सा कर्मचारियों के साथ मिलकर किया। कुल 190 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर में आस –पड़ोस के गांवों औरआस-पास के क्षेत्रों के स्वयंसेवकों की सक्रियभागीदारी देखी गई, जिन्होंने इस नेक काम केलिए अपना समर्थन दिया। एनटीपीसीतालचेर कनिहा समाज की सेवा और जीवनको बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष विभिन्न रक्तदानशिविरों का आयोजन करता है ।