Recent Posts

January 14, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधानसभा क्षेत्र में बीजद सदस्यों की संख्या पहुंची 60 हजार

Number of BJD members reached 60 thousand in assembly constituency

कांटाबांजी। कांटाबांजी विधानसभा क्षेत्र में बीजू जनता दल ने विगत कल 60000 सदस्यों का आंकड़ा छू लिया है, ऐसा बीजू जनता दल कृषक मोर्चा के जिलाध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी रहे अजय दास ने बताया। ठेमेरा ग्राम पंचायत में चले  सदस्यता अभियान में इस आंकड़े को हासिल किया गया ऐसा उन्होंने प्रेस वक्तव्य में जानकारी दी। उन्होंने बताया आने वाले 7 दिनों में यानी 5 दिसंबर तक वह और उनके कार्यकर्ता मिलकर इस आंकड़े को 70000 तक पहुंचाएंगे।

Number of BJD members reached 60 thousand in assembly constituency

यह कारनामा बीजू जनता दल की नवीन पटनायक सरकार विकास उन्मुखी नीतियों की वजह से ही संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता यह इतिहास रचा है। सुबह से लेकर देर रात्रि तक कार्यकर्ता विकास के काम के साथ इस काम में लगे रहे। उन्होंने बीजू जनता दल के सभी स्थानीय नेताओं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन किया है जिनकी वजह से यह मुमकिन हो सका। गौरतलब है कि बीजू जनता दल पूरे राज्य में अपनी जमीनी स्थिति की और मजबूत करने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *