Recent Posts

November 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिले में संक्रमित मरीजों की सँख्या 4 सौ के पार, 10 नये की पहचान,11 हुए स्वस्थ

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

जिले में आज शाम 5 बजें तक कोरोना के 10 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें 5 मरीज बलौदाबाजार नगर से हैं। जिसमें 4 मरीज कृष्णायन कालोनी से हैं। 1 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कोकड़ी एवं 1पनगांव से हैं। पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बलौदी से 1एवं चुचूरूंगपुर से 1 मरीज उसी तरह भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम टेहका में 1 मरीज मिले हैं। इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की सभी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना कर दी गई हैं। आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 401 तक पहुंच गई है।इनमें से इलाज़ के बाद 336 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 64 गयी हैं। साथ ही आज जिला कोविड हॉस्पिटल से 11 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे है।