Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस एंड लायनेस क्लब आफ झारसुगुड़ा टाईटन्स की वर्ष 2019-20 की नूतन कार्यकारिणी का शपथ पाठ

1 min read
Oath Lessons of Lions and Lions Club of Jharsuguda Titans

लायंस विकास केड़िया व लायनेस मोनिका केड़िया ने लिया अध्यक्ष पद का पदभार
 राष्ट्रीय फुटबालर खिलाडी श्रीमती तनूता बगेह को 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशी प्रदान
झारसुगुड़ा ।   युवा नेतृत्व व सामाजिक सोच से भरी लायंस एंड लायनेस क्लब आफ झारसुगुड़ा टाईटन्स की वर्ष 2019-20 की नूतन कार्यकारिणी के शपथ विधि समारोह में लायंन विकास केड़िया एवं लायनेस श्रीमती मोनिका केड़िया को नूतन अध्यक्ष के रुप में शपथ पाठ करवाते हुये उन्हें क्लब के अध्यक्ष पद का पदभार प्रदान किया गया ।   शुक्रवार की शाम होटल उत्कल कोन्टीनेन्टल के सभाकक्ष में डायरेक्टर आफ झारसुगुड़ा वीर सुरेन्द्र साय एयरपोर्ट सुदेश चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न इस शपथ विधि समारोह में 322 सी 2 के आंचलिक चेयरपर्सन लायंस एस .  के .  शुभनील द्वारा नूतन अध्यक्ष विकास केड़िया व श्रीमती मोनिका केड़िया के साथ साथ नवमनोनित सचिव लायन शैलेश सरावगी व लायनेस श्रीमती नैना सरावगी, कोषाध्यक्ष लायन डॉ ।   जीतेश शर्मा व लायनेस श्रीमती अंशु शर्मा सहित नूतन कार्यकारिणी के सदस्यों का भी शपथ पाठ करवाते हुये उन्हें उनका पदभार प्रदान किया गया ।

Oath Lessons of Lions and Lions Club of Jharsuguda Titans

इस अवसर पर वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा ने अपने अंतिम अध्यक्षीय प्रतिवेदन में क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से किये गये कार्यो पर उनके प्रति अपना आभार जताते हुये संस्था में उत्कृष्ट कार्यो के लिये कुछ सदस्यों को अपनी ओर सम्मानित करते हुये उन्हें एक एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।   नूतन अध्यक्ष श्री केड़िया के शपथ पाठ उपरांत श्री शर्मा ने उन्हें अध्यक्ष पीन व गबेल प्रदान कर उन्हें अपनी ओर से शुभकामना दी ।   इसी तरह से लायनेस क्लब की निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती शर्मा ने भी नूतन अध्यक्षा श्रीमती केड़िया को अध्यक्ष पीन व गबेल प्रदान कर उन्हें अपनी शुभकामना दी ।   सभा समारोह में लायंस एंड लायनेस क्लब की ओर से स्थानीय देवाडीह अंचल निवासी तथा राष्टीय फुटबाल खिलाड़ी रही श्रीमती तनूजा बगहे को सम्मानित करते हुये उन्हें 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशी समेत कुछ अन्य सामान प्रदान किया गया ।   इसी तरह से शारीरिक रुप से अपंग दो जरुरतमंद लोगों को ट्राईसायकल प्रदान कर उनके जीवन में एक नई रौशनी भरने का सामाजिक कार्य किया गया ।   सभा समारोह के मुख्य अतिथि श्री चौहान ने नूतन अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी को अपनी शुभकामना देते हुये किसी भी सामाजिक कार्यो पर अपना सहयोग बनाये रखने की बात कही ।   सभा समारोह उपरांत कारगिल दिवस का पालन करते हुये शहीद जवानों को नमन् किया गया ।   इस अवसर पर लायंस एंड लायनेस क्लब आफ झारसुगुड़ा टाइटन्स के संस्थापक अध्यक्ष लायन आशिष बाधान व लायनेस श्रीमती कविता बाधान समेत क्लब के सभी सदस्यों व शहर के अनेक सामाजिक व गैर सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति बनी हुई थी ।   सभा समारोह का संचालन लायनेस शालु चावला द्वारा किया गया एवं सभा अंत में सचिव शैलेश सरावगी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *