Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एक देशी तमंचा के साथ भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स Pyeevon Spas Plus, Spasmo-troxyvan plus कैप्सूल की तस्करी करते ओड़िशा के आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद
  • आरोपी मलय साहू का लखमरा (पदमपुर ओड़िसा) में है स्वयं का मेडिकल स्टोर आरोपी के पास से 1136 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद
  • बसना, सरायपाली क्षेत्रांतर्गत खपाने की थी योजना

श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिली की बसना क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार किया जा रहा है व Pyeevon Spas Plus ओड़िशा राज्य से भारी मात्रा में महासमुंद जिलें में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये थाना प्रभारी बसना एवं सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचन करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। सायबर सेल की टीम मुखबीर लगाकर अवैध नशीले पदार्थ Pyeevon Spas Plus परिवहन करने वाले लोगो का पता तलाश कर रही थी कि मुखबीर से सूचना मिली की मोटर सायकल ग्लैमर क्र0 OD17B-1548 में Pyeevon Spas Plus कैप्सूल ओड़िशा से भरकर भारी मात्रा में महासमुंद ला रहा है।

सायबर सेल की टीम व थाना बसना की टीम ओड़िशा से आने वाली संभावित जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी। तभी मोटर सायकल क्र0 OD17B-1548 बसना में दाखिल हुआ। मो0सा0 को मलय साहू पिता नरेन्द्र साहू उम्र 38 सा0 कुधरनपाली थाना जगदलपुर जिला बरगढ़ चला रहा था। जिसें रोककर तलाशी ली गई तो मो0सा0 के डिक्की में मारी मात्रा मेंPyeevon Spas Plus, Spasmo-troxyvan plus कैप्सूल मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओड़िसा बरगढ़ से लाकर अवैध विक्रय करना स्वीकार किया।

आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास एक देशी तमंचा मिला जिसें जप्त किया गया और आरोपी के कब्जे से 1136 नग Pyeevon Spas Plus, Spasmo-troxyvan plus कैप्सूल कीमती 25,000 रूपयें बरामद कर मौके पर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में नारकोटिक्स एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उनि0 लक्ष्मीनारायण साव, प्रआर राजेश सिकरवार आर. त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, हेमंत नायक, युगल पटेल, संदीप भोई, योगेन्द्र दुबें, डाकेश्वर चैधरी, नरेश बरिहा, पंकज कुमार, हरिशंकर साहू, नूतन साहू, कीर्ति भोई द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *