भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स Welcyrex Syrup o Alprazolam Tab, Spas Trancan Plus टैबलेट की तस्करी करते ओड़िशा के आरोपी गिरफ्तार
1 min read- शिखा दास, महासमुंद
- आरोपियों के पास से Impower Agni Defence Spray एक नग एयर पिस्टल, एक नग चाकू बरामद
- आरोपियों से लगभग 2000 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट 221 नग codeine phosphat सिरप भी बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिली की सरायपाली व बलौदा क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। Cough Syrup व नशीले कैप्सूल, दवाईयां ओड़िशा राज्य से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आसपास के जिलों में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना चैकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।
सायबर सेल की टीम मुखबीर लगाकर अवैध नशीले पदार्थ Cough Syrup व नशीला कैप्सूल परिवहन करने वाले लोगो का पता तलाश कर रही थी कि मुखबीर से सूचना मिली की मोटर सायकल प्लसर क्र0 OD17-PI-3690 esa Cough Syrup व नशीली टैबलेट ओड़िशा से भरकर भारी मात्रा में बलौदा, सरायपाली की ओर ला रहे है। सायबर सेल की टीम व चैकी बलौदा की टीम ओड़िशा से आने वाली संभावित जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी।
मोटर सायकल क्र0 OD17-PI-3690 बलौदा क्षेत्र में ग्राम भुथिया नर्सरी में दाखिल हुआ। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन को न रोकते हुये भागने का प्रयास किये व भागते हुए अपने पास रखे पिस्टल को निकालकर पुलिस को डराने का प्रयास किये जिनका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा उनको रोका गया । जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम रंजन कारे पिता गिरधारी कारे उम्र 32 वर्ष सा. ग्राम कंसर थाना पदमपुर जिला बरगढ, उडिसा तथा बुध्ददेव पाण्डेय पिता खीरसागर पाण्डेय उम्र 32 वर्ष सा. ग्राम गुडामाल थाना बुडैन जिला बरगड ओडिसा का रहने वाले बतायेा।
जिनकी तलाशी ली गई तो मो0सा0 में दोनो के बीच में रखे प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में Welcyrex Syrup o Alprazolam Tab, Spas Trancan Plus टैबलेट मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओड़िसा से अवैध विक्रय करने हेतु लाना स्वीकार किया। आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास 01 नग एयर पिस्टल, 01 नग बटन वाला चाकू, 01 नग इनपाॅवर अग्नि डिफैन्स स्प्रे और 221 नग Welcyrex Syrup ] Alprazolam Tab 123 पत्ता, प्रत्येक पत्ते में 10 टैबलेट, Spas Trancan Plus 78 पत्ता प्रत्येक पत्ते में 10 टैबलेट, 02 नग मोबाईल एक पल्सर मोटर सायकल मिला जिसें बरामद किया गया कुल जुमला कीमती 1,50,000 रूपयें का जप्त कर मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध चैकी बलौदा में नारकोटिक्स एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। आरोपीगण से जप्त एयर पिस्टल, चाकू एवं इनपाॅवर अग्नि डिफैन्स स्प्रे को देखने से यह प्रतीत होता है कि आरोपीगण आदतन अपराधी है आरोपियों से इनपाॅवर अग्नि डिफैन्स स्प्रे के संबंध में पूछताछ करने पर यह भी बताया कि उक्त स्प्रे का उपयोग सामने वाले के आॅख में स्प्रे करने पर कुछ समय के लिये ब्यक्ति अन्धापन जैसा होना व आॅख में काफी जलन होना बताये। इनके अपराधिक रिकार्ड के संबंध में संबंधित थानों से जानकारी प्राप्त कि जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत व चैकी प्रभारी बलौदा नसिम उद्दीन खान, सउनि नवधा राम खाण्डेकर, प्रआर. प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास आर. छत्रपाल सिन्हा, ललित यादव, देव कोसरिया, शैलेस सिंह ठाकुर हेमन्त नायक, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे के द्वारा की गई है।
आरोपियों का नाम:-
- रंजन कारे पिता गिरधारी कारे उम्र 32 वर्ष सा. ग्राम कंसर थाना पदमपुर जिला बरगढ,
उडिसा। - बुध्ददेव पाण्डेय पिता खीरसागर पाण्डेय उम्र 32 वर्ष सा. ग्राम गुडामाल थाना बुडैन जिला
बरगड ओडिसा।
जप्त साम्रग्री:-
- 01 नग एयर पिस्टल ।
- 221 नग Welcyrex SyrupA
- Alprazolam Tab 123 पत्ता, प्रत्येक पत्ते में 10 टैबलेट।
- Spas Trancan Plus 78 पत्ता प्रत्येक पत्ते में 10 टैबलेट।
- 01 नग बटन वाला चाकू।
- 01 नग इनपाॅवर अग्नि डिफैन्स स्प्रे।
- 02 नग मोबाईल।
- मोटर सायकल पल्सर क्र0 OD17-PI-3690