ओडिशा और तामिल सिंगर अर्मिता नायक ने अपने मधुर आवाज से मचाई जमकर धूम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- अमलीपदर में अर्मिता नायक को देखने और उनके गीतों को सुनने 10 हजार से ज्यादा भीड़ जुटी
गरियाबंद। विजयादशमी के पावन पर्व के अवसर पर सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में हिंदी ओडिशा और तामिल के सुप्रसिध्द सिंगर अर्मिता नायक को बुलाया गया था अर्मिता नायक जैसे ही मंच पर पहुंची चारो तरफ तालियां बजने लगा और हजारों लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अपने मधुर आवाज में सिंगर अर्मिता नायक ने देर रात तक कई हिंदी ओड़िया और तामिल में गीत लोगो को सुनाया लोग खुशी से झुम उठे और तो और चारो तरफ तालियां के गड़गड़ाहट से पुरा मैदान गुंज उठा। साथ ही उनके साथ ओडिशा के सुप्रसिध्द सिंगर एच.एस. कुमार, अंचल पान, ज्योतिका, धनुर्जय सुना जैसे सिंगर भी पहुंचे थे जिन्होंने देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा।
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य युवराज पांडेय, जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर, श्रवण सतपति द्वारा पुजा अर्चना कर किया गया प्रमुख रूप से आयोजक समिति के विजय पटेल, अनुराघ वाघे, डग्गु ठाकुर, अमर सतपति, आशुतोश सिंग राजपुत, चिराग ठाकुर, शुभम सतपति ने बताया कि सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति अमलीपदर द्वारा पुरे 09 दिनों तक अनेक धार्मिक कार्यक्रम एंव डांडिया का आयोजन किया गया और विजयादशमी के अवसर पर दशहरा महोत्सव में सारेगामापा की रनर रही। हिंदी उडीसा ओर तामिल कीे सु्रप्रसिध्द सिंगर अर्मिता नायक को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देर रात तक चला।