ओडिशा :विस्फोट में तीन मंजिला इमारत की छत ढही
बालासोर (ओडिशा)। ओडिशा के बालासोर जिले में तीन मंजिला इमारत में भीषण विस्फोट होने से इमारत की छत ढह गयी, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार मध्यरात्रि को हुई। उन्होंने बताया कि विस्फोट से इमारत की दीवारों में गहरी दरारें आ गयी हैं। हालांकि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है और पुलिस की वैज्ञानिक टीम ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है। हालांकि आशंका है कि पटाखों या रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से यह धमाका हुआ। बालासोर के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रवश पॉल ने बताया कि तीन मंजिला इमारत अभी जाने के लिहाज से असुरक्षित है क्योंकि इमारत में कई गहरी दरारें आ गयी हैं। एसडीपीओ ने बताया कि घर के मालिक कालीचरण महापात्र से पूछताछ की जा रही है। महापात्र और उनके परिवार के सदस्य इमारत के निचले तल में रहते हैं जबकि दूसरी मंजिल पर बिहार का एक परिवार किराये पर रहता है।