Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ में ओड़िशा सरकार के मुख्य शासन सचिव का जोरदार स्वागत

Odisha Government's Chief Government Secretary strongly welcomed

आज इस सभा में मेरे सहपाठी, नगर के बुद्धीजीवी और अनेक संंगठनों की उपस्थिति देखकर आभारा हूं
टिटिलागढ़। स्थानीय गोविंद वाटिका परिसर में चेंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ईश्वर चंद जैन की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। ओड़िशा सरकार के मुख्य शासन सचिव असित त्रिपाठी को उनके जन्मभूमि में सम्मानित किया गया। मुख्य सचिव श्री त्रिपाठी पूरे अंचल का सभी प्रकार, बिजली, पेयजल, उद्योग, यातायात, ट्रैफिक व्यवस्था एवं अनेक कार्यों को प्राथमिकता देंगे।

Odisha Government's Chief Government Secretary strongly welcomed

भूमिगत रेल ब्रिज एवं रेल ओवरब्रिज का सौगात नगर को मिला है। उन्होंने कहा कि वे अनेक सरकारी सभा में उपस्थित होते आ रहे हैं, किन्तु स्वयं की जन्मभूमि में जो अहसास हो रहा है सीना गर्व से फुला जा रहा है। आज इस सभा में मेरे सहपाठी एवं नगर के बुद्धीजीवी एवं अनेक संंगठनों की उपस्थिति मेरे प्रति उनके हृदय से आभारा हूं। सम्मान समारोह मंच पर मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी, उनके पिता गौरीशंकर त्रिपाठी, बलांगीर जिलाधीश अरिंदम डाकुआ, पुलिस कप्तान मडकर संदीप संपत (आईपीएस), नागरिक मंच अध्यक्ष राधाकांत पाढ़ी, लायंस क्लब अध्यक्षा लायन बिंदू साहू, कुमडा पहाड़ समिति के अध्यक्ष वृंदावन पाढ़ी, सचिव उपेन्द्र बाग, उपजिलाधीश सुधाकर नायक, एसडीपीओ सुरेन्द्र नाथ शतपथी, नगरपालिका कार्यनिर्वाही अधिकारी संतोष कुमार बेहेरा मंचासीन थे। मंच संचालन उमेश दास ने किया। स्वागत गान पितांबर शर्मा ने किया। मुख्य सचिव श्री त्रिपाठी का अनेकों संगठन जैसे बलांगीर नागरिक कमेटी सचिव विष्णु प्रसाद केडिया, नागरिक मंच, अधिवक्ता संघ, मारवाड़ी समाज, ब्राह्मण समाज, कुमुडा पहाड़ समिति, लायंस क्लब, नगरपालिका के पूर्व पदाधिकारी एवं पार्षदगण, व्यापारी संघ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी  युवा मंच, प्रेस क्लब, घंटासुनी साहित्य संसद, दवाई विक्रेता संघ, सरपंच संघ, दादीजी स्कूल के साथ अन्य कई संगठन ने पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। पूर्व नगरपाल सुभ्रांशु दास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उनके निवास में जाकर सौजन्य मुलाकात किया। सभा शेष में उपेन्द्र बाघ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *