ओडिशा निर्मित देशी महुवा शराब पकड़ा, 2 गिरफ्तार
1 min readमहासमुंद पुलिस थाना कोमाखान की कार्यवाही
Shikha Das, Mahasamund
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू तथा sdop महोदया सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही चल रही है। इसी प्रकार अवैध गांजा,शराब आदि पर लगातार कार्यवाही जारी है।दिनांक 13.07.2020 को जरिये मुखबिर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव को सूचना मिली कि ग्राम भिलाईदादर में उड़ीसा निर्मित देशी महुवा शराब भुवन लाल और मुकेश द्वारा लाकर बिक्री हेतु रखा है।थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत टीम का गठन कर ग्राम भिलाइदादर में संदेही के मकान में रेड कार्यवाही की गई। मकान की तलाशी लेने पर दो बोरे में ओडिशा निर्मित देशी महुवा शराब कुल 600 प्लास्टिक पन्नी में पैक पाउच मिला। प्रत्येक पाउच में 200 ml देशी महुवा शराब इस प्रकार कुल 600 पाउच में कुल 120लीटर कीमती 24000 रुपये समक्ष गवाहन बरामद किया गया। उक्त शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज न प्रस्तुत करने पर समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपीगण1.मुकेश विश्वकर्मा पिता संतराम उम्र 20 वर्ष तथा 2.नरेश कुमार मल्होत्रा पिता बंशीलाल मल्होत्रा उम्र 30 वर्ष के विरुद्ध थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 138/2020 धारा 34(2)छग आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाएगी।सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव के नेतृत्व में निरीक्षक प्रदीप मिंज,asi कौशल साहू,म.आर.नीरा यादव,आर.राजकुमार रात्रे,राजकुमार वर्मा द्वारा किया गया।