Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Odisha – कुल कोरोना पाजिटिव संख्या 60 हुई

1 min read
Odisha - Total corona positive number is 60

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में राज्य में कुल 564 नमूने परीक्षण किये गये. इसमें से पांच पाजीटिव आये हैं.

भुवनेश्वर. राज्य में मंगलवार को कोरोना के पांच नये मामले सामने आये हैं. सुबह एक कोरोना संक्रमित के बारे में पता चला था, जबकि शाम को राज्य सरकार ने और चार कोरोना संक्रमितों के बारे में जानकारी दी. पांच कोरोना संक्रमितों में सुबह वाला संक्रमित जाजपुर का है, जबकि शेष चार मरीज भुवनेश्वर के हैं. राज्य के स्वास्थ्य निदेशक विजय कुमार महापात्र ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में राज्य में कुल 564 नमूने परीक्षण किये गये. इसमें से पांच पाजीटिव आये हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर के चार मामलों में एक झारपड़ा का है, जबकि शेष तीन बोमीखाल इलाके के हैं. इनमें से जाजपुर निवासी 66 वर्षीय पुरुष कोलकाता से लौटकर आया है. एक अन्य मरीज 51 वर्ष का है तथा झारपड़ा नीलाद्रीनगर का निवासी है. इसने केसुराबाजार, रसूलगढ़ बाजार, पालासोनी आदि इलाकों में दौरा किया है. एक अन्य मरीज 50 साल का व्यक्ति है, जो जयदुर्गानगर बेबीलान अपार्टमेंट का निवासी है. यह घर में क्वारेंटाइन में था, जिसे किम्स अस्पताल में भेजा गया है. 75 वर्षीय मरीज भी जयदुर्गानगर बेबीलान अपार्टमेंट का निवासी है. यह घर में क्वारेंटाइन में था, जिसे किम्स अस्पताल में भेजा गया है. 51 वर्षीय महिला मरीज भी जयदुर्गानगर बेबीलान अपार्टमेंट का निवासी है. यह घर में क्वारेंटाइन में था, जिसे किम्स अस्पताल में भेजा गया है.

अब तक 18 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. भुवनेश्वर में कुल पाजिटिव मरीज की संख्या 42 है, जिसमें से 12 स्वस्थ हो चुके हैं. जाजपुर जिले का कोरोना पाजिटिव जाफरपुर पंचायत के सान त्रिलोचनपुर गांव का है. जाजपुर जिले के जिलाधिकारी रंजन कुमार दास ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह कोलकाता से गत 28 मार्च से एक गाड़ी में आकर 29 की सुबह पाणिकोईली पहुंचा. वहां से एक मछली ले जाने वाली टाटा मैजिक में चढ़कर अपने गांव गया. इसके बाद वह जाजपुर जिले के अस्पताल में जाकर पंजीकृत किया. उसके बाद से ही वह होम क्वारेंटाइन में था. उनका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया था. परीक्षण के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. इसके बाद उन्हें कटक के अश्विनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग व उनके संपर्क में आये लोगों को आईसोलेशन में भेजा गया है. उनके गांव व आस-पास के दो अन्य गांवों को कंटेनमेंट जोन के रुप में घोषित किया गया है. यहां के लोगों को बाहर जाने व बाहर के लोगों के इसके अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. इस इलाके को विशोधन किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *