Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने मनाया दीपावली मिलन कार्यक्रम

Officer Employees Federation celebrates Deepawali meeting

विभिन्न संगठनो क़े पदाधिकारी एक मंच पर दिखे
गरियाबन्द। छत्तीसगढ़ में पहली बार कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले संयुक्त रूप से जिले के सभी कर्मचारी संगठनों ने मिलकर दीपावली मिलन महोत्सव का सफल आयोजन किया जिसमें सभी ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी गण एवं सदस्य उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में संगठन के मजबूती एवं उसके भावी उद्देश्य को लेकर विस्तृत चर्चा एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों एवं उपस्थित अतिथियों ने संगठन की एकता पर बल देते हुए आने वाले समय में सभी को एक छत के नीचे संगठित करने पर वक्तव्य दीया गया।

Officer Employees Federation celebrates Deepawali meeting work 1 work 2
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिकारी वर्ग से श्री मयंक अग्रवाल  वन मंडल अधिकारी  गरियाबंद श्री के के बिहार अपर कलेक्टर श्री के के दुबे जिला कोषालय अधिकारी  जिला परियोजना समन्वयक  श्री श्याम चंद्राकर विनोद मांढरे आर के तलवारे, लखनलाल साहू , बसंत त्रिवेदी, पन्नालाल देवांशी,  बसंत मिश्रा , गोपाल गिरी गोस्वामी,  इदरीश खान , गिरिराज वर्मा देवेश शर्मा ,  राकेश शर्मा,  मनोज खरे , एनके वर्मा केसर निर्मलकर जी आर लोधी अनूप महाडिक रोशन पटेल  पंकज पाटिल आरिफ मेमन छन्नूलाल सिन्हा परमेश्वर निर्मलकर जगन्नाथ शर्मा श्रीमती वंदना पांडे श्रीमती दुर्गा ध्रुव  मंजरी गुप्ता  प्रशांत मेनपाल भागवत साहू उमाशंकर साहू सुरेश यादव कोमल ध्रुव सतीश साहू पंचराम साहू रजनीश रामटेके दिनेश छुरा से वीरेंद्र ठाकुर एमआर खान दिनेश साहू केशव साहू प्रेमलाल ध्रुव दयालाल ध्रुव राजिम से शिव कुमार सिन्हा तिलकराम चंद्रभान सिंह ठाकुर ऋषि कुमार साहू फिंगेश्वर से नूतन साहू विवेक कैमरे सहित लगभग एक हजार की संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण और के साथ सभी मीडिया वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *