Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

साइबर क्राइम के चपेट में अधिकारी भी, कृषि अधिकारी से 6.50 लाख की ठगी

Officers in the grip of cybercrime too, cheated 6.50 lakhs from agricultural officer

रायपुर। देशभर में साइबर क्राइल का जाल है। आये दिन कोई न कोई शिकार हो रहा है। दो दिनों पहले गरियाबंद जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। लॉटरी के लालच में आकर कृषि विस्तार अधिकारी साढ़े लाख रुपए का ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने अधिकारी को लाखों नगद और बाइक लॉटरी में देने का वादा कर झांसे में ले लिया। बार बार फोन करने के बाद जब ठगों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया, तब अधिकारी को ठगी का अहसास हुआ। आपको बता दें कि गरियाबंद के कृषि विभाग में पदस्थ फार्म हाउस प्रभारी और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी निर्भय साहू है। कृषि अधिकारी ने मैनपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। थाने में शिकायत में कहा गया है कि पिछले 20 महीने में 5 लोगों के कई खातों में 39 बार में 6 लाख 72 हजार रुपए डाले हैं।

15 लाख रुपए के लॉटरी के लालच में गंवाए लाखों

उन्होंने कहा कि करीब जून 2019 में कृषि अधिकारी के पास पहला फोन आया था। एयरटेल कम्पनी के एक आॅफर में उनके नाम से 2 लाख 85 हजार और पल्सर बाइक लॉटरी में जीतने की जानकारी दी गई। जिसे रिलीज कराने प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 5800 डालने की बात कही। फोन के जरिए 25 जून को ईसू कुमार साहू का एसबीआई का खाता नंबर दिया। उस खाते में अधिकारी ने 13 बार में ढाई लाख से ज्यादा रुपए डाल दिए। फिर जुलाई में फोन कर कहा गया कि लॉटरी की रकम 15 से 16 लाख हो गई है। लालच में बुरे फंसे कृषि विस्तार अधिकारी ठगों के बताए गए कुल 5 खातों में 22 फरवरी 2021 तक 39 बार में 6 लाख 72 हजार रुपए डाल दिए। अखबार और वेबपोर्टल में लगातार खबरें छपने के बाद भी लोग लालच में आकर लापरवाह होते जा रहे हैं। मेहनत से कमाई हुई राशि ही लोगों को काम आती है। फिर इस तरह गलती क्यों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...