Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अधिकारियों ने किया भारतीय संविधान के ‘‘उद्देशिका’’ का वाचन

Officials read "Preamble" of Indian Constitution

गरियाबंद। संविधान दिवस के अवसर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों ने भारतीय संविधान के उद्देशिका का वाचन किया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने उद्देशिका पढ़न किया, जिसे अधिकारियों ने दोहराया।  वाचन में अधिकारियों ने कहा कि ‘‘हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व, सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष्य लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति,

Officials read "Preamble" of Indian Constitution main1

विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरीमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृंढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 इसवीं (मिति मार्गाशीर्ष शुक्ला, सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतत् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं’’। इस अवसर पर समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *