Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कराटे चैंपियनशीप में ओमवेली स्कूल के छात्रों ने रचा इतिहास

1 min read
Omweli school students created history

इस प्रतियोगिता में 1200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था
टिटिलागढ़। भुवनेश्वर स्थित पूर्वतट रेल विभाग के स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशीप संपन्न हो गया है। इस प्रतियोगिता में 1200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें नगर की अग्रणी स्कूल ओमवेली स्कूल के 13 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। उनमें से 11 प्रतियोगियों ने सफलता हासिल किया है।

Omweli school students created history

बालक विभाग फाईट में यतिन्द्र मेहेर ने स्वर्ण पदक जीता है। अन्य छात्रों में से अमन अग्रवाल को रजत, गोविंद अग्रवाल को रजत, देवाशीष धरुआ को ताम्र, स्वागत पाढ़ी को ताम्र, सावन संकल्प नायक को ताम्र, पियुष साहू, देवाशीष साहू को ताम्र, अभिनव साहू को काता में रजत पदक मिला था। बालिका विभाग फाईट में श्रीयांशी हांसदा ने रजत, प्रकृति भाटी ने काता में रजत पदक हासिल किया। इन प्रतियोगियों को प्रशिक्षक सेनसेई सुरेश जाल यादव ने प्रशिक्षण प्रदान किया था। स्कूल के चेयरमैन लायन दीपक कुमार साहू एवं प्रधानाचार्य बद्रीनाथ मिश्र ने सभी छात्रों को बधाई दी है। उक्त कराटे प्रतियोगिता में कराटे मंच के मुख्य प्रशिक्षक श्री यादव, व्योमकेश बेहेरा, प्रहल्लाद साहू, मुकेश साहू एवं श्रद्धांजलि जाल प्रशिक्षक के तौर पर साथ में रहे थे। कराटे संघ अध्यक्ष चकादार कवाट एवं सचिव अमरजीत बाग ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *