Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

11 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर झरगांव में करेंगी पंडरा माली समाज के लिए भवन का भूमिपूजन

  • स्मृति ने पूरा किया वर्षों पुराना मांग,पंडरा माली समाज के लोगों में हर्ष

मैनपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकास के ग्राफ को ग्रामीण अंचल में तेजी से बढ़ाने का काम जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर कर रहीं हैं। श्रीमति ठाकुर ग्रामीणों या फिर समाज से आये हुए मांगों को गम्भीरता से लेकर तत्काल उसे पूरा भी कर रही हैं। इसी क्रम में झरगांव में लंबे समय से पंडरा माली समाज के लिए सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थीं। तत्कालीन सरकार में भी इस मांग को लेकर समाज प्रमुखों ने कई बार उच्च स्तर पर चर्चा भी की,लेकिन मांग उस दौरान पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में एक बार फिर समाज प्रमुखों ने मांग को जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर को अवगत करवाया।

स्मृति ने मांग को गम्भीरता से लिया,इसके बाद महीने भर के अंदर जिला पंचायत अध्यक्ष ने झरगांव में भवन की स्वीकृति दे दिया। वहीं भवन की स्वीकृति मिलने पर गॉव के सरपंच तुकाराम पाथर, जनपद सदस्य लक्ष्मी पटेल के साथ ही गांव के रामानुज नेताम के साथ ही समाज प्रमुखों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है।

होगा भव्य स्वागत

दस सालों से किये जा रहे मांग को जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर द्वारा महीने भर के अंदर पूरा किये जाने के बाद समाज के लोगों में बहुत ज्यादा हर्ष देखा जा रहा है। इसी क्रम में समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन 11 जुलाई को रखा गया है। इस भूमिपूजन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर के साथ प्रदेश कांग्रेस के सयुक्त महासचिव श्री विनोद तिवारी भी शामिल होंगे। वही समाज के अध्यक्ष नीलकंठ बीसी भी मौजूद रहेंगे। वहीं भवन स्वीकृत होने को लेकर ग्रामीणों के साथ ही समाज के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति के साथ ही विनोद तिवारी और समाज के अध्यक्ष के स्वागत के लिए भव्य स्तर पर तैयारी करना भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अतिथियों के स्वागत के लिए गोहरापदर से बाइक रैली निकालकर उन्हें झरगॉव तक ले जाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *