Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोस्ट के आह्वान पर बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर 33 जीवन दाताओं ने किया रक्तदान

1 min read
  • चन्द्रशेखर प्रसाद की रिपोर्ट 
  • जिला अस्पताल में मोस्ट ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
  • शिक्षिका नीलम कनौजिया ने किया रक्तदान

सुलतानपुर। आज दिनांक 13-04-2024 को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बल्ड बैंक, सुलतानपुर में मोस्ट कल्याण संस्थान, उ.प्र. के तत्वाधान में कुमार दिवाकर बौद्ध के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान करने वालों में कुमार दिवाकर मोस्ट ब्लॉक संयोजक दोस्तपुर, नन्दलाल बौद्ध, रामधारी मोस्ट कोचिंग संचालक गोशैसिंहपुर, मोस्ट ब्लॉक अध्यक्ष दोस्तपुर, अमरजीत गौड़, अर्पित कुमार, अनिल कुमार, हरिशंकर बौद्ध, रणजीत निषाद, मोस्ट ब्लाक प्रमुख जयसिंहपुर सुरेश निषाद, मो. आरिफ, अंकित, अशोक कुमार निषाद, अरविंद कुमार, दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार, सभाजीत निषाद, जिला संयोजक राकेश निषाद, जिला महासचिव राजेश यादव, राज बहादुर कोरी, आत्माराम निषाद, डा. अनिल, मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम गणेश, बृजेश निषाद, मोस्ट ब्लॉक संयोजक करौंदीकलां अरविन्द निषाद, शिक्षिका नीलम कनौजिया, मो. आमिर, दिलीप निषाद, शिक्षक जय प्रकाश यादव, एडवोकेट गौरव निषाद, शिक्षक राम मिलन, जटाशंकर गौतम, श्रीचंद निषाद व रणजीत वर्मा सहित 33 जीवन दाताओं ने रक्तदान किया।

उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने बाबा साहब जैसे महान व्यक्तित्व की जयंती की पूर्व संध्या पर रक्तदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर मोस्ट संरक्षक से.नि. एडीओ भारत राम, जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, मोस्ट सह संयोजक फौजी सन्तोष सोनकर, मोस्ट प्रदेश कमेटी सदस्य हाजी दाऊद खां, एमआरडी कैप्टन अमित अम्बेडकर, शिक्षक राजेश कुमार कनौजिया, प्रदेश कमेटी शेर अली, डा. जय भीम, मोस्ट ब्लॉक संयोजक कुड़वार भानु प्रताप यादव, संतराम निषाद, सुनीता वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र निषाद, जिला महासचिव मेहीलाल निषाद, जय प्रकाश निषाद आदि लोगों ने रक्तदाताओं का अभिनंदन एवं हौसला अफजाई किया।