Recent Posts

February 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दशहरा पर्व के दिन शिव मंदिर निर्माण के लिए ग्राम चिचिया में भूमि पूजन किया गया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जिला पंचायत वन सभापति धनमती यादव द्वारा मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है, ग्रामीणों में खुशी
  • भूमिपूजन में मुख्य अतिथि सर्व यादव समाज प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव विशेष रूप से उपस्थित थे

मैनपुर। शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषि पुत्र एवं कार्यकर्ता गायत्री परिजन के माध्यम से किया गया , शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन जिला पंचायत वन सभापति धनमती यादव ने अपने गृह ग्राम चिचिया दासो पारा निजी तालाब के मेड में निजी लागत से बना रही है शिव मंदिर ,जिला पंचायत सदस्य बनने से पहले ही थी उनकी सोच कि मै शिव मंदिर निर्माण करवाऊंगी कह के उनकी इच्छा पूर्ति फरवरी 2023 महा शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर का उदघाटन किया जाएगा । ग्रामीणों ने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए, जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव को ग्राम चिचिया के ग्रामीणों ने हृदय दिल से धन्यवाद् देते हुए आभार व्यक्त कर रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सर्व यादव समाज की ओर से 51हजार रुपए अंशदान एवं मधुराम यादव11 हजार रुपए अमृत लाल यादव 11हजार रूपए, हृदय सिन्हा 5 हजार रूपए से सहयोग राशि दिया जा रहा है ।

भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव, विशिष्ट अतिथि चारगढ यादव समाज अध्यक्ष केनु्राम यादव, चारगढ़ संपादक हलधर यादव , चारगढ़ सदस्य जयकुमार यादव, मगधा यादव समाज जिला अध्यक्ष कुंजल राम यादव, सभापति बसंत रोती, समाज सेवी चिंतनलाल यादव, सभापति टेकराम यादव, पूर्व सभापति मधूराम यादव, राष्ट्रीय यादव महा संघ प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश यादव, समाज सेवी मकरध्वज यादव, मनुराम यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत वन सभापति श्रीमती धनमती यादव एवं महिला समाज सेवी श्रीमती लोचनी यादव, ललिता यादव, केकई यादव, राजमनी यादव,लक्ष्मी यादव, सिंध्ले यादव, बूंदे यादव,मालती यादव, नीलेंद्री यादव,बरुनी यादव, इंदुमती यादव,एवं सैकड़ों यादव समाज सेवी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।