Recent Posts

February 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डुमरतालाब महोबा बाजार क्षेत्र के लोगों की मांग पर जल्द 2.87 करोड़ रु के फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा- विकास उपाध्याय

  • डुमरतालाब, टाटीबंध, सरोना के लगभग 50000 जनता ने विधायक का आभार व्यक्त किया फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि डुमरतालाब महोबा बाजार टाटिबंध क्षेत्र के लोगों को अंडर ब्रिज बनने के पश्चात घूम कर जाना पड़ता था इसलिए आसपास के रहवासी एवं स्कूली बच्चे विधायक जी से संपर्क किये और मांग की जो रेलवे फाटक बंद किया गया है।

उसे पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए ताकि उनका समय बचे जनता की इस मांग को संज्ञान में लेते हुए संवेदनशील विधायक विकास उपाध्याय त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्रिज पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं रेलवे के अधिकारियों को स्थल पर बुलाकर निरीक्षण किये। इसे जल्द से जल्द निर्माण करने निर्देशित किये। इसके पश्चात पीडब्ल्यूडी द्वारा 2 करोड़ 87 लख रुपए की स्वीकृति इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए की गई। डुमरतालाब ,टाटीबंध, महोबा बाजार, सरोना के लगभग 50000 जनता ने इस फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए विधायक जी का आभार व्यक्त किया।