भूपेश सरकार द्वारा विधेयक पारित किये जाने के ऐतिहासिक निर्णय पर मैनपुर में कांग्रेसियों ने जमकर किया आतिशबाजी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा विधानसभा में आदिवासी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्ग को आरक्षण देने के लिए विशेष सत्र में विधेयक पारित किये जाने संबंधी छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय के स्वागत में आज शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय मैनपुर दुर्गामंच के पास जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटा और खुशियां मनाई। इस दौरान भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे से पूरा नगर गूंज उठा।
ब्लाॅक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत ने कहा विधानसभा के विशेष सत्र में आदिवासी समाज का आरक्षण बहल हो जायेगा उन्होने कहा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा हाईकोर्ट में बरती गई लापरवाही के कारण आदिवासी समाज का आरक्षण कम हुआ था कंाग्रेस सरकार विशेष सत्र बुलाकर भाजपा के रमन सरकार की गलती को सुधारने जा रही है। कांग्रेस सरकार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य सभी वर्गो के लोगो को उसकी आबादी के अनुपात में आरक्षण देने प्रतिबद्ध है लेकिन भाजपा द्वारा आरक्षण का विरोध किया जा रहा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, कांग्रेस महामंत्री गेन्दू यादव ने कहा भूपेश बघेल सरकार ने आदिवासी समाज को उनका हक देने विशेष सत्र बुलाया है कांग्रेस ने कभी आदिवासी समाज के आरक्षण का विरोध नही किया है विरोध तो सिर्फ भाजपा करती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेन्दू यादव, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, रामसिंह नागेश, हरिश्वर पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, विरेन्द्र श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस नेता निखिल जगत, गौरव बाम्बोडे़, सौरभ पटेल, अश्वनी कुमार ध्रुव, त्रिभुवन पटेल, खलेन्द्र पटेल, सुरेश पाण्डेय, खेलन साहू, सुकराम यादव, दयाराम यादव, भानु सिन्हा, रूपेन्द्र सोम, जगदीश जगत, जगबंधु सिन्हा, हेमंत नेताम, प्रकाश पटेल, अशोक दुबे, गयचंद कोमर्रा, तनवीर ठाकुर, इम्तियाज मेमन, टीकम कपील, जन्मजय नेताम, रोहन मरकाम, नाथूराम ध्रुर्वा, थानूराम पटेल, श्रीराम ध्रुव, हरिशचंद नेगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता नगरवासी उपस्थित थे।