राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने का लिया संकल्प
- राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस द्वारा मैनपुर क्षेत्र में रैली निकाल संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 5 किमी दूर ग्राम देहारगुड़ा मे आज युवा कांग्रेस बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा द्वारा लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर रैली निकाली गई और पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे, पश्चात जातीय जनगणना के विषय मे संगोष्ठी का आयोजन युवा कांग्रेस द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदू यादव, नेयाल सिंह नेताम, एनएसयुआई प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश एवं तनवीर राजपूत, सरपंच महेश दिवान विशेष रूप से उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल ने कहा आज हमारे नेता राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर हमे संकल्प लेने की जरूरत है कि युवा कांग्रेस को और अधिक मजबूत करना है साथ ही प्रदेश और देश के विकास मे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अपना विशेष योगदान दे रहे है। आज युवाओं को संगठित करने की जरूरत है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए कार्य कर रहे है राहुल गांधी हमेशा गरीब, आदिवासी, शोषित और सभी वर्गो के हित के लिए कार्य कर रहे है और उनके आवाज को उठा रहे हैं। जातिय जनगणना बेहद जरूरी है। ब्लॉक महामंत्री गैदू यादव, नेयाल नेताम, तनवीर राजपूत ने कहा हिन्दुस्तान मे राहुल गांधी एक ऐसे नेता है जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक हजारो किमी पैदल यात्रा कर देश के गरीब असहाय और सभी लोगों से मुलाकात किया। आज इस नफरत के दौर मे राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान लगाये हैं। पूरे देश के लोगों का समर्थन प्यार राहुल गांधी को मिल रहा है।
ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश ने इस संगोष्ठी का उद्देश्य जातीय जागरण एवं सामाजिक समरसता को लेकर विचार-विमर्श किया, साथ ही राहुल गांधी के संघर्षशील व्यक्तित्व गरीबों शोषितों के आवाज के हित के लिए उठाए गए जातीय जागरण करने के दूरदर्शिता वाली सोच के प्रति आभार करना है। इस मौके पर प्रमुख रूप् युवा कांग्रेस बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव, एनएसयुआई प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव, ब्लॉक महामंत्री गेंदू यादव, नेयाल सिंुह नेताम, मैनपुर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, सरपंच महेश दीवान, पवन दीवान, रामप्राद दीवान, सदराम, गोवर्धन, डोमार साहू, धनसुराम, रेवन सिंह, भिलेश्वर, संजय, सेवन, बुधराम दीवान, मानसिंह, तनवीर राजपूत, सूरज यादव, नवीन साहू ,खम्मन पटेल, देवेंद्र कश्यप, खेमेश्वर पटेल, भुजबल, सुमित्रा बाई, रतनी बाई, अंगन बाई, लीला बाई, सोहद्रा बाई, सोनबाई, सतीश पटेल, राजेश ध्रुव, धर्मेंद्र ध्रुव, जितेंद्र यादव, जितेंद्र पटेल, यशु निषाद, हितेश ध्रुव, तरुण पटेल, देवनारायण सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
