गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के आदेश पर राजस्व विभाग मैनपुर का अमला दुर्गम पहाड़ी के ग्रामो के सर्वे पर पहुंचे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर बसे ग्राम ताराझर, मटाल एवं शोभा गौरगांव क्षेत्र के रक्शापथरा, मोतीपानी, झोलाराव, उदंती जैसे वनग्रामो को राजस्व ग्राम बनाने और राजस्व सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर अंतिम प्रकाशन के लिए राजस्व विभाग का अमला इन ग्रामों तक पहुंचा और सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है।
गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक के आदेश एवं एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा के निर्देश पर राजस्व विभाग का अमला झमाझम बारिश के बीच दुर्गम पहाड़ी राजीव गांधी गोदग्राम कुल्हाड़ीघाट के आश्रित ग्राम ताराझर, कुर्वापानी, मटाल तक ओड़िशा के रास्ते से दुर्गम पहाड़ी ग्रामो तक पहुंचे यहां पहुंचने के लिए विभाग के अमला को कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा और इन ग्रामो में पहुंचकर यहां सर्वे कार्य को पूर्ण किया गया साथ ही ग्रामीणों के मूलभूत समस्याओं से भी अवगत हुए वही दूसरी ओर मैदानी ईलाके के ग्राम रक्शापथरा, मोतीपानी, झोलाराव के लिए भी टीम पहुंचा था जहां ग्राम के सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पटेल एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में सर्वे, नक्शा प्रकाशन का कार्य किया गया।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार चंद्राकर, पटवारी दिलीप कुमार साहू, नरेश कुमार ध्रुव, वासुदेवकरण मौर्य, भरत साहू, नरसिंग वर्मा, उमेश कुमार, लोकेश्वर कुमार, गिरधारी, सरपंच अजय कुमार, अशोक कुमार, दलसुराम मरकाम, सुनील कुमार, नकुल, प्रताप, मोहन, जीवन, जशपाल, गोकुल, रतीराम, नारदराम, लवकुश, कुल्हाड़ीघाट सरपंच धनमोतिन बनसिंग सोरी आदि उपस्थित थे।