विधायक कुंवर निषाद ने श्रमिक के असामयिक निधन पर परिवार से मिलकर ढांढस बांधकर आर्थिक सहयोग दिये
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने श्रमिक के असामयिक निधन पर परिवार से मिलकर ढांढस बांधकर आर्थिक सहयोग दिये

बलौदाबाजार– ग्राम पंचायत ढाबाडीह में मनरेगा कार्य अंतर्गत नवीन तालाब गहरीकरण कार्य में लगे श्रमिक लक्ष्मण दास मानिकपुरी के असामयिक निधन के उपरांत शनिवार दिनांक 13.06.2020 को माननीय विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी ओर से आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किये। मृतक को विनम्र श्रद्धांजलि देकर परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट कर ढांढस बाँधा।विधायक के साथ श्रीमती सुचित्रा साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही), प्रोग्रामर अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिज्ञा चंद्राकर पहुंचे एवं शासन की ओर से 25000/- का चेक मृतका की पत्नी श्रीमती रोहिणी बाई मानिकपुरी को सौंपे । इस अवसर जनपद सदस्य श्रीमती वेद बाई गजेंद्र , हेमंत साहू , अनिल कटहरे उपस्थित रहे ।
