Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दो लग्जरी कारों में शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, शराब की कीमत लगभग 5 लाख

1 min read

मध्यप्रदेश की 102 पेटी अंग्रेजी शराब (गोवा ब्राण्ड) को छत्तीसगढ में खपाने के फिराक में एक 1 आरोपी गिरफ्तार । शराब तस्करां का ट्रेन्ड बदला,लग्जरी वाहनों करने लगे हैं शराब की सप्लाई लग्जरी वाहन फाॅर्चुनर एवं मारूति की लग्जरी कार SX4 जप्त।
लगभग 5,00,000/-(पाॅंच लाख) रूपये की शराब जप्त।
कुल 918 लीटर शराब जप्त।

Shikha Das, Mahasamund

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर प्रत्येक थाना प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था प्रत्येक अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्रीमति मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में इसकी सतत् निगरानी किये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को सूचना मिली कि दीगर प्रान्त के अवैध शराब की बहुत बडी खेप महासमुन्द जिले में खपाये जाने के लिये आने वाली है। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द श्री नारद कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बन्दे के नेतृत्व में टीम गठित कर इस पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। दिनांक 29.06.2020 को मुखबीर से सूचना मिली की रात्रि को अवैध शराब की बडी मात्रा महासमुन्द जिले में आने वाली है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली की टीम ने रात्रि 09ः00 बजे से महासमुन्द आने वाले और महासमुन्द से जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर उक्त अवैध शराब के वाहन का इन्तजार करने लगी। लगभग रात्रि 10ः00 बजे घोडारी पुल पर लगे टीम ने सूचना दी की दो वाहन तेज रफ्तार से निकल रही है सम्भवतः यह वह संदिग्ध वाहन हो सकती है जिसमें अवैध शराब भरा हो।

सर्तक कोतवाली पुलिस की टीम ने उक्त वाहन को रोकने के लिए बेलसोण्डा रेलवे क्रासिंग को नाकेबंदी का स्थल बनाया क्योकि पूर्व में भी अवैध शराब से भरी हुये वाहन को चलाने वाले पुलिस पार्टी पर वाहन को चढाने से नही हिचकते बेलसोण्डा रेलवे क्रासिंग के पहले व बाद में तीक्ष्ण मोड है जहाॅ पर वाहनों को धीमा करना पडता है जिससे वाहनों को रोकवाना असान है संदिग्ध वाहन जैसे ही बेलसोण्डा रेलवे क्रासिंग के मोड में पहुचती है वैसी कोतवाली पुलिस की टीम रेलवे क्राॅसिंग के इस पार व उस पार वाहनों को अढा कर नाकेबंदी कर देती है पुलिस की इस नाकेबंदी से एक फाॅर्चुनर वाहन क्रमांक CG04 HE/0003 रूक जाती है, जिससे पुलिस की टीम उक्त वाहन को चारों ओर से घेर लेती है। उक्त वाहन में वाहन चालक ही रहता है। दूसरी वाहन SX4. पीछे गाडी घुमाकर भागने का प्रयास करती है परन्तु पुलिस की नाकेबंदी देखकर उसका वाहन चालक वाहन को छोडकर अंधेरे का फयादा उठाकर भाग जाता है। पुलिस की टीम द्वारा फाॅर्चुनर वाहन में सवार युवक नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जयंत बंजारे पिता सिताराम बंजारे उम्र 20 वर्ष निवासी कैम्प 01 मेहमान कोलाडीपों के सामने शास्त्रीनगर भिलाई जिला दुर्ग बताया। पुलिस की टीम जब उक्त वाहन की तलाशी लेती है तो उसमें 62 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्राड शराब भरी हुई रहती है। दूसरे वाहन SX4 क्रमांक MH 14 BC 1151 की तलाशी लेने पर उसमें 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्राड शराब भरी हुई होती है। पुलिस की टीम उक्त मध्यप्रदेश निर्मित 102 पेटी शराब को जप्त कर लेती है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भिलाई के रहने वाले एक व्यक्ति ने महासमुन्द जिले में उक्त शराब को खपाने के लिए भेजा है। आरोपी ने यह भी बताया कि महासमुन्द से बागबाहरा रोड में पडने वाले हाडाबंद ओवर ब्रीज के पास कोई व्यक्ति आता और उन्हें सप्लाई करने वाली जगह ले जाता। पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी शराब की मात्रा उक्त युवक किससे ले कर आया और महासमुन्द जिले में किस-किस को उक्त शराब की खेप पहुचाने वाला था। पुलिस की टीम उक्त युवक से पूछताछ कर रही है। बहुत जल्द ही वो चेहरे सामने आयेगें जो महासमुन्द जिले में अवैध शराब की इस खेप को खपाने वाले थे। पुलिस की टीम ने 102 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब कीमति 5,10,000/- रूपये, 02 वाहन कीमति 15,00,000/- रूपये एवं 10,000/- रूपये नगदी रकम इस प्रकार कुल कीमति 20,20,000/- रूपये जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् थाना सिटी कोतवाली में कार्यवाही कर रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द श्री नारद कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द प्रभारी शेर सिंह बन्दे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक हर्ष कुमार धूरंधर, सउनि. विकास शर्मा, नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर. प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, आर. रवि यादव, अजय जांगडे, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, शैलेन्द्र ठाकुर, चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवडे, लालाराम कुर्रे एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई है।

नाम आरोपी:-

(01) जयंत बंजारे पिता सिताराम बंजारे उम्र 20 वर्ष निवासी कैम्प 01 मेहमान कोलाडीपों के सामने शास्त्रीनगर भिलाई जिला दुर्ग।

फरार आरोपी:-
(01) आसिक खान वाहन क्रमांक MH 14 BC/1151 SX4 का चालक।

जप्त सामग्री:-
(01) 102 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्राण्ड शराब (प्रत्येक पेटी में 50 नग शराब, प्रत्येक नग में 180 एम.एल. शराब भरा हुआ) कुल 918 लीटर कीमति 5,10,000/- (पाॅंच लाख दस हजार) रूपये।
(02) 02 वाहन कीमति 15,00,000/- (पन्द्रह लाख) रूपये।
(03) नगदी रकम 10,000/- (दस हजार) रूपये।

कुल जुमला कीमति 20,20,000/- रूपये जप्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *