Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गोवा शराब के भारी मात्रा में नकली ढक्कन के साथ एक गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, आधी रात घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा गया
पुलिस के सरकारी वाहन व टार्च की रोशनी की मदद से हुई पूरी कार्रवाई

महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने आधी रात तुमगांव मार्ग में बेमचा नहर के पास एक आरोपी को गोवा व्हिस्की शराब के नकली ढक्कन का परिवहन करते हुए धर दबोचा। बरामद ढक्कन की कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है। अंधेरा होने की वजह से पुलिस के सरकारी वाहन की हेडलाइट व टार्च की रोशनी की मदद से पूरी कार्रवाई हुई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ धारा 63 कापीराईट एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है। बताया जाता है कि आरोपी का एक रिश्तेदार पूर्व में शराब ठेकेदारी का काम करता था।

पुलिस ने बताया कि 8 जुलाई को उन्हें मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिली कि अमित कुमार गुप्ता नाम का व्यक्ति जुपिटर मोटर सायकल में सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अन्दर गोवा व्हिस्की शराब की नकली ढक्कन काफी मात्रा में भरकर महासमुंद से तुमगांव रोड तरफ निकलने की तैयारी में है। सूचना पर पुलिस टीआई शेर सिंह के नेतृत्व में मौके की कार्यवाही के लिये तुमगांव रोड बेमचा की ओर रवाना हुआ और बेमचा के नहर के पास मेन रोड में आधी रात छिपकर घेराबंदी की। पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद वहां एक मोटर सायकल आते दिखी, जिसे टार्च की रोशनी में देखा गया जिसमें नम्बर नहीं लिखा गया था। संदेह के आधार पर उसे घेराबंदी कर पकडा गया। पूछने पर उसने अपना नाम अमित प्रसाद गुप्ता पिता जागेश्वर प्रसाद उम्र 38 साल निवासी ग्राम सतबरवा थाना डालटन गंज जिला पलामू, झारखण्ड हाल वार्ड नं 06 नयापारा महासमुंद का रहने वाला बताया। प्लास्टिक बोरी के अंदर गोवा व्हिस्की शराब के पांच हजार नकली ढक्कन पाया। ढक्कन में छग डिस्टलरी लिमिटेड सीएसबीसी छग कुम्हारी लिखा है। पुलिस ने अमित गुप्ता व पंकज गुप्ता के खिलाफ़ धारा 63 कापीराईट एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया और इसकी सूचना उसके रिश्तेदार सुजीत गुप्ता को दी गई। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व शहर के एक शराब दुकान में भी नकली ढक्कन व शीशी बरामद कर कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।


एक आरोपी की तलाश जारी
इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि एक आरोपी की तलाश में पुलिस पार्टी भेजी गई थी लेकिन वह फरार हो गया। उसकी तालाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 420 का मामला भी जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *