प्रदेश में एक लाख शिक्षक पद खाली, भर्ती के लिए सड़क पर उतरे युवा
1 min readशीघ्र नियुक्ति के लिए कनिष्ट शिक्षक आशायी संघ का आंदोलन
बलांगीर। बलांगीर में कनिष्ठ शिक्षक आशायी संघ की ओर से हजारों की संघ में युवक युवती नियुक्ति की मांग पर आंदलन कर रहे हैं। उन लोगों ने सभी स्थानीय पीआर हाईस्कूल मैदान से एक रैली निकालकर शहर की परिक्रमा करते हुए जिलाधीश कार्यालय के सामने पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। आशायी शिक्षक संघ के अध्यक्ष क्षीरसिंधु पुटा एवं सचिव युधिाष्ठिर मिर्धा के नेतृत्व में आयोजित इस आंदलन में जिला के हजारों बेरोजगार युवक एवं युवती शामिल थे। उनकी मागों में वे बहुत दिनों से सिटी, बीईडी समाप्तकर ओटीईटी परीक्षा में भी उर्त्तिण हो चुके हैंं।
परंतु सरकार इन लोगों की नियुक्ति के लिए कोई निर्णय नहीं ले रही है। विगत जनवरी में विद्यालय एवं गणशिक्षा विभाग की ओर से कनिष्ठ शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञप्ती प्रकाशित हुआ था। परंतु अबतक अबतक वह नियुक्ति नहीं मिला है। इसी प्रकार संघ की मांग की है कि प्रदेश में एक लाख शिक्षक पद रिक्त पड़ा हुआ है। जबकि कुल 50 हजार प्रशिक्षण प्राप्त युवक है। वहीं प्रदेश सरकार ने प्रदेश कोें राष्ट्रीय एवंअंतराष्ट्रीय स्तरीय स्तरीय करने के लिए वाहवाही ले रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था को अव्यवस्थित कर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तराय किस प्रकार कर पायेंगे, मुख्यमंत्री से यह सवाल किया। इसलिए शीघ्र ही कनिष्ठ शिक्षक नियुक्ति कर बेरोजगार हटाने की मांग की। बलांगीर जिला में प्रशिक्षण प्राप्त अनेकों छात्र-छात्राओं के नौकरी प्राप्त करने की उम्र की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इसलिए इसका भी विचार करते हुए अपने जिला में नियुक्ति देने की व्यवस्था करने की संंघ ने मांग की है।