Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन अमले ने पकड़ा 25 नग सागोन की लकड़ियां

1 min read
One staff caught 25 girls of teak

वाड्रफनगर। वन अधिकारियों को बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में भरकर सागौन की काफी मात्रा में लकडिय़ां झारखंड ले जाई जा रही हैं। सूचना मिलते ही वन अमले ने नाकाबंदी कर धनवार से पेड़ों की कटाई कर ले जा रहे पिकअप को रुकवाया।इसमें 25 नग सागौन की मोटी लकडिय़ां थीं। इसके बाद उन्होंने पिकअप में सवार 8 आरोपियों को धर दबोचा।

One staff caught 25 girls of teak

आरोपियों में एक वाहन मालिक व 7 ग्राम शारदापुर के ग्रामीण हैं, उन्हें वाहन मालिक 500-500 रुपए की मजदूरी पर ले गया था। वाहन मालिक 25 नग सागौन लकड़ी को बेचने झारखंड ले जा रहा था। वन अमले को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धनवार वनखंड से सागौन पेड़ों की कटाई कर पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 09 एके 1363 में लकडिय़ां ले जाईं जा रहीं हैं। इस पर वन अमले ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को धर दबोचा। वन अमले ने वाहन से 25 नग सागौन ल_ा जब्त कर आरोपी वाहन मालिक झारखंड के गढ़वा निवासी 29 वर्षीय विकास राम पिता तपेश्वर राम, वाड्रफनगर शारदापुर निवासी अरविंद पिता देवी प्रसाद, विजय कुमार पिता प्रेमचंद गोंड़, विक्रम पिता मानसाय गोंड़, कामेश्वर पिता देवकुमार, विजय कुमार पिता मानसाय, रामवृक्ष पिता देवीदयाल, सुनील कुमार यादव व नागेंद्र पिता रामसागर को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *