Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एक ऐसा MLA – जनक ध्रुव जो समय मिलते ही बाड़ी में पहुंचकर सब्जी भाजी की फसल के लिए मेहनत करते दिखाई देते हैं 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद।खेल शिक्षक से MLA बने जनक ध्रुव के मैनपुर नहानबिरी स्थित पैरी सदन निवास में इन दिनों गोभी, मूली, टमाटर, बैगन, पत्ता गोभी, गाजर, पालक भाजी, मेथी, धनिया की फसल लहलहा रही है‌ इस मार्ग में आने जाने वाले राहगीर सुबह और शाम के समय खेत बाड़ी में MLA जनक ध्रुव को कड़ी मेहनत करते देख ठिठक कर रूक जाते हैं। कारण MLA जनक ध्रुव प्रतिदिन सुबह और शाम को समय मिलते ही बाड़ी में सब्जी की फसल उगाने कड़ी मेहनत करते नजर आते है। स्वयं अपने हाथों से ट्रैक्टर से हल चलाते हैं। फावड़ा, कुदाली से काम करने के अलावा फसलों में पानी सिंचाई करते नजर आते हैं। आने जाने वाले लोग MLA से खेती किसानी के संबंध में चर्चा करते है तो MLA बकायदा उन्हे उन्नत खेती किसानी के संबंध में चर्चा करते नजर आते हैं।

MLA सुबह कड़ाके के ठंड में 06 बजे कुदाली और फावड़ा लेकर अपने निवास स्थित बाड़ी में कड़ी मेहनत मशक्कत करते दिखाई देते हैं। चर्चा में बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने बताया वह बेहद मध्यम व किसान परिवार से है खेल शिक्षक के बाद खेल अधिकारी और जनता के आशिर्वाद से विधायक बनने का उन्हे सौभाग्य मिला है। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह और शाम जब समय मिलता है और खाली समय रहता है तभी सब्जी की फसल उत्पादन करते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह बाड़ी में कार्य करने के बाद दिनभर क्षेत्र के दौरा और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होना उनके बाद जनता से मुलाकात करना, जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए लगातार प्रयास करना उनकी पहला प्राथमिकता है लेकिन जब समय खाली रहता है तो खेती किसानी के तरफ भी ध्यान देते हैं। श्री ध्रुव ने बताया आज के युवाओं को भी उन्नत खेती किसानी के तरफ ध्यान देने की जरूरत है ।

बहरहाल MLA जनक ध्रुव के बाड़ी में इन दिनों गोभी और टमाटर सहित अन्य फसल एक बार पूरी तरह से तैयार होकर कट चुका है और दूसरी बार फसल उत्पादन की तैयारी किया जा रहा है।