Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किसानों से जबरिया हलफनामा लेकर धान का रकबा घटा रहे अफसर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का आरोप

मनीष शर्मा,8085657778

रायपुर/छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में प्रशासनिक दबाव के बीच किसानों को मजबूरन शपथ पत्र भरवा कर उनके धान के रकबे को घटाए जाने का आरोप लगाया है।धरम कौशिक ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि धान खरीदी को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है जिसकी वजह से प्रदेश के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो लाख एकड़ में करीब पैदा हुए 30 लाख क्विंटल धान की खरीदी नहीं हो पायी है।

अधिकारी जबरिया किसानों से रकबा घटाने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा रहे है।उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में किसान अंतिम दिनों तक धान बेच सकता था लेकिन जिस तरह की उलझनें कांग्रेस की सरकार के समय में हैं इससे किसान आक्रोशित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *