Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरपंच सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी, जांच में जुटी पुलिस

1 min read
Order to register FIR against Sarpanch Secretary issued
  • महफूज आलम

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम  घोरगड़ी में फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है। डबरी, कूप,शौचालय,नहानी,ढोढ़ी निर्माण अपूर्ण को पूर्ण बताकर 33 लाख 36 हजार 245 रुपए डकार लिया है। इसके साथ रोजगार सहायक की नियुक्ति में अनियमिता के जांच के लिए सरजू लकड़ा के साथ ग्रामवासियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को लिखित ज्ञापन सौंप था।

Order to register FIR against Sarpanch Secretary issued
जिला पंचायत ने राजपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन मंगाया था। जांच प्रतिवेदन बनाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 23 अगस्त 2019 को जिला पंचायत को सुपुर्द किया। जिला पंचायत ने 31 अगस्त 2019 को पत्र क्रमांक 2348 जारी कर सरपंच पुष्पा टोप्पो, सचिव राजेश्वर लकड़ा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए राजपुर सीईओ को पत्र लिखा। जनपद पंचायत ने ग्राम पंचायत से राशि वसूली के लिए एसडीएम व एफआईआर के लिए पुलिस थाना को पत्र जारी किया।
राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घोरगड़ी में मनरेगा के तहत कयासों पति बिहार के नाम पर डबरी निर्माण कार्य 2 लाख 19 हजार रुपए का स्वीकृत हुआ था। ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा 36 हजार 540 रुपए फर्जी भुगतान किया। ग्राम पंचायत घोरगड़ी में शौचालय निर्माण 349 हितग्राहियों का स्वीकृत हुआ था। ग्राम पंचायत ने प्रशासन को पूर्ण बताया था। मनरेगा द्वारा कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत घोरगड़ी में इनका भुगतान किया जा चुका है। भौतिक सत्यापन उपरांत पता चला कि वास्तविक रूप से पूर्ण शौचालय 210,अपुर्ण 79 पड़ा हुआ है। अपुर्ण शौचालय निर्माण का 16 लाख 68 हज़ार रुपए वसूली योग है। शौचालय निर्माण में मूलभूत योजना एवं 14 वां वित्त योजना का राशि उपयोग किया गया है। जिसकी कुल राशि 11 लाख 84 हजार 295 रुपए है। जिसे मनरेगा में आए राशि प्राप्त होने पश्चात समायोजन किया जाना था जो आज तक राशि प्राप्त होने के बाद भी समायोजित  नहीं किया गया। 11 लाख, 84 हज़ार 295 रुपए उसूली योग है। ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा 2 लाख 81 हजार 430 रुपए शिकायत कर्ताओं को निर्माण कार्य के एवज में लौटना था परंतु 5 अगस्त 2019 तक मात्र 1 लाख रुपए लौटाया है। आज तक 1 लाख 81 हजार 430 रुपए अप्राप्त है। नहानी निर्माण 2015-16 में 84 हजार एवं 2016-17 में 1 लाख 1 हजार 980 रुपए मुलभुत योजना का राशि व्यय किया गया है। भौतिक सत्यापन के दौरान इनके कार्यकाल में एक भी नही मिला है। 1 लाख 85 हजार 980 रुपए वसूली योग है। सरना स्थल पहुच मार्ग में 20 हजार रुपए वसूली योग है। सरना स्थल चौड़ीकरण निर्माण में 5 हजार वसूली योग है। जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत को 2018 में 53 हजार 363 रुपए प्रदान किया गया जिसकी व्यय वितरण पंचायत के रोकड़ बही में स्पष्ठ उल्लेख नही है वसूली योग है। कुल राशि 33 लाख 36 हजार 245 रुपए वसूली करना है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव के द्वारा किए गए व्यय मूलभूत योजना नियमावली के विरुद्ध किए गए है। राशि आहरण की नियमित प्रस्ताव पंजी में बैठक लेकर नही किया गया है।एवं व्यय की अनुमोदन ग्राम सभा मे नही किया गया है जो नियम के विरुद्ध है।
ग्राम पंचायत घोरगड़ी को पैसा वसूली के लिए लेटर जारी किया गया है.धारा 92 के तहत कार्यवाई की जा रही है।
आरएस.लाल, एसडीएम-राजपुर।
 जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर ग्राम पंचायत घोरगड़ी से पैसा वसूली के लिए एसडीएम व एफआईआर के लिए पुलिस थाना को पत्र जारी किया गया है।यशपाल सिंह,सीईओ-जनपद पंचायत राजपुर.
जांच चल रही है जांच उपरांत गलत पाए जाने पर कार्यवाई की जायेगी।फर्दीनन्द कुजुर,पुलिस निरीक्षक-राजपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *