Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रायपुर में चुनी गई वार्ल्ड वाईड मिसेस इंडिया कांटेस्ट के लिए ओड़िशा की बहू सौम्या

Ordin's daughter-in-law Soumya for Warded Wyed Miss India India

भुवनेश्वर। अगले 10 से 20 अक्टूबर तक ग्रीस में हटमंड आर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित होने वाली वार्ल्ड व्याइड मिसेस इंडिया कंटेस्ट-2019 में ओड़िशा की बहू को भाग लेने के लिए चुना गया हैं।

Ordin's daughter-in-law Soumya for Warded Wyed Miss India India

अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में एक मात्र प्रतियोगि के रुप में बलांगीर जिले के सौम्या आचार्य को चुना गया है, जिसमें विश्व से 172 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। सूचना के अनुसार, हटमंड आर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में विवाहित महालाओं को अपने प्रतिभा दिखाने के लिए मौका दिया जा रहा हैं। विवाहित महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए संस्थान की ओर से हर साल इस प्रतियोगिता आयोजित किया जाता हैं। इस साल संस्थान अपने नवम संस्करण के दौरान प्रतियोगिता के लिए सभी स्थानों में आडिशन का आयोजित किया गया था। इसमें छत्तीसगड़ के रायपुर शहर में आयोजित अडिशन में सौम्या प्रतियोगिता के लिए चुनी गई हैं। बता दे कि सौम्या बलांगीर के सेवानिवृत्त जलसिंचाई विभाग के कर्मचारी रामकृष्ण नंद व विलासिनी नंद के बेटी है। बचपन से माडलिंग में रुची रखने वाले सौम्या को विवाह के बाद जब यह मौका मिला तो उन्होंने इस मौका का फायदा उठाया। इस सफलता का पुरा श्रेय अपने पिता-माता को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *