Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आज मारवाड़ी महिला समिति का अंगदान जागरूकता रैली

Organ donation rally of Marwari Mahila Samiti

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ मारवाड़ी महिला समिति द्वारा एक सचेतनता रैली 31 अगस्त को महावीर पंंचायती धर्मशाल प्रांगण मेंं सुबह दस बजे से निकाली जाएगी। ओड़िशा सरकार की केविनेट मंत्री महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती टूकनी साहू हरी झंडी  दिखाकर अंगदान सचेतनता रैली को रवाना करेंगी।

Organ donation rally of Marwari Mahila Samiti

केविनेट मंंत्री श्रीमी साहू के निवास पर बीजद के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद जैन के अथक प्रयास्स से मारववाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवावल, सचिव सरोज अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्या श्रीमती ललिता लाठ एवं अनिता गोयनका ने सौजन्य मुलाकात कर निमंत्रण प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *