इनोवेटिव कैंसर केयर एन्ड रिहैबिलिटेशन (ICanCaRe ) के सहयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए आनलाइन वेबिनार का आयोजन
1 min readBarjrajnagar
अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन, सम्बलपुर शाखा ने इनोवेटिव कैंसर केयर एन्ड रिहैबिलिटेशन (ICanCaRe ) के सहयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए आन-लाइन वेबिनार का आयोजन किया।
इसमें 1500 से भी अधिक संख्या में महिलाओं ने जूम ऐप,फेसबुक एवं यू-टयूब के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम विषेश रूप से महिलाओं में तनाव मुक्त जीवन,शारीरिक फिटनेस, उचित एवं पर्याप्त आहार,इत्यादि को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस दौरान दिल्ली लाफटर क्लब की उपाध्यक्षा श्रीमती नीलम वाडेहरा जी ने हँसते मुसकुराते स्वास्थ्य रहने की कला से रूबरू कराया। सभी ने अपने आप को तनाव मुक्त करने के लिए कईं हँसी से भरे व्यायाम का अभ्यास भी किया। कार्यक्रम में सभी अनुभवी डाक्टरों ने स्वास्थय संबंधित अलग अलग विषयों पर चर्चा की। डाक्टर रीना कुमार, हिबा सिद्दीकी, डा दीपका धमीजा, डाक्टर गीता कध्यपात, डाक्टर कनिका गुप्ता, डाक्टर नेहा गुप्ता, श्रीमती गौरी मांजरेकर, डाक्टर मधुस्मिता महानति, एवं निधी झा ने वक्ता के रूप में हिस्सा लिए। सभी ने महिलाओं में बढते तनाव, मोटापे, कैंसर , धुम्रपान,शराब एवं अन्य बिमारियों के मुख्य कारणों पर चर्चा करते हुए स्वयं को तंदरुस्त रहने के विभिन्न उपाय बताए। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय जिम्मेदारियां बढने के कारण कई महिलाऐं व्यायाम कि ओर ध्यान नहीं दे पातीं। इसके लिए फिटनेस विशेषज्ञों द्वारा कुछ ऐसे व्यायाम बताए, जो भोजन बनाते समय और लैपटॉप पर काम करते समय किये जा सकते हैं। सभी उपस्थित महिलाओं को इस कार्यक्रम से बहुत लाभ हुआ। इस कार्यक्रम का पूरा संचालन श्रीमती श्रुति अग्रवाल ने किया जो ICanCaRe की चीफ स्ट्रेटजीक आफिसर् (CSO) है। ICanCaRe, फरीदाबाद से काम कर रही एक हेल्थ टेक स्टार्टअप कम्पनी है जिसके इन्जीनियर ऋषभ अग्रवाल डायरेक्टर एवं CEO एवं डाक्टर पवन गुप्ता मैडिकल एडवाईज़र हैं। यह कम्पनी तम्बाकू निषेध में काम कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य एवं सलोगन “सेव द युथ सेव द नेशन “है। कार्यक्रम के अंत में हमारी पूर्व अध्यक्षा एवं हमारे सम्मेलन की चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन,सम्बलपुर शाखा की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए श्रुति एवं पूरी ICanCaRe टीम को बधाई दी। साथ ही ऐसे कार्यक्रम निरन्तर करने के लिये प्रेरित किया एवं आई कैन केयर ने भी अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महिला उत्थान के किसी भी कार्यक्रम में सम्पूर्ण सहयोग देने की सहमति दी जिसकी महिला शाखा की सदस्यों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस संदर्भ में संबलपुर महिला अग्रवाल सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य महिलाओ को काम के साथ साथ फिटनेस ओर तंदरुस्त रहने के लिए जागरूक करना है जिससे वह तंदरुस्त रहेगी तो पूरे परिवार पर ध्यान दे सकेगी ताकि परिवार भी खुस ओर तंदरुस्त रह सके साथ ही हम हमारे नए पीढ़ी खासकर युवा पीढ़ी में नसे की लत को दूर करने सम्बंधित उपाय भी निकालने की कोसिस कर रहे है ताकि युवा ठीक तो समाज और देश का भविष्य ठीक रहेगा।