Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने के लिए शिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन – कमांडेट विजय कुमार सिंह

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • सीआरपीएफ 65वीं बटालियन द्वारा ग्राम छिंदौला में ग्रामीण को मच्छरदानी, खाद्य सामाग्री व स्कूली बच्चों को खेल सामाग्री वितरण किया गया

मैनपुर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65वीं बटालियन द्वारा प्रशासनिक ड्यूटी के दौरान मैनपुर विकासखण्ड ग्राम छिन्दौला, मैनपुर जिला गरियाबंद में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसका शुभ आरम्भ विजय कुमार सिंह, कमाण्डेंट 65वीं बटालियन की उपस्थिति में कराया गया । जिसमें ग्राम पंचायत छिन्दौला के ग्रामीणों द्वारा हिस्सा लिया गया। इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं को साड़ियां, हाइजैनिक सेनेटाइजर, कॉस्मेटिक सामान, मच्छरदानी तथा पुरूषों को लुंगी के अतिरिक्त खाद्य सामग्री तथा स्कूल के बच्चों को वॉलीबाल का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर विजय कुमार सिंह, कमाण्डेंट 65 वीं वाहिनी ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं साथ ही उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके अतिरिक्त वाहिनी कमाण्डेंट ने अवगत कराया कि ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है, वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है । सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रही नक्सली गतिविधियां समाप्त करने एवं अमन और कानून की स्थिति बनाए रखना है। इस अवसर पर विजय कुमार सिंह कमाण्डेंट, रवीन्द्र सिंह, उप कमाण्डेंट पी. वैरवनाथन उप कमाण्डेंट, दीपक कुमार सहायक कमाण्डेंट, जावेद अली सहायक कमाण्डेंट, नरेश कश्यप, प्रधानाध्यापक, छिंदौला प्राथमिक विद्यालय, घनश्याम नागेश सरपंच ग्राम पंचायत छिंदौला तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के अन्य जवान आदि भी मौजूद रहे।