भारतीय लवणकार समुदाय के उपजातियों को संगठित करने के लिए 35 सदस्य कार्यकारी परिषद का गठन
1 min read
नई दिल्ली/रायपुर। रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान सभागार, 221/223 दिन दयाल उपाध्याय मार्ग, 110002 में दीप प्रज्ज्वलित कर दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में रहने वाले नोनिया, निषाद, लोणिया, चौहान, लोधी, बिंद, केवट, कश्यप, बेलदार (ओड-ओडर) आदि समनामी जातियों की एक सफल बैठक श्री होती लाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में और मंच श्री कृष्णा कुमार के मंच संचालन में सम्पन्न हुई।
आज की इस बैठक में दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में रहने वाले उपर्युक्त सभी समनामी जातियों को संघठित करने के लिए एक 35 सदस्यी कार्यकारी परिषद का गठन हुआ जो रविवार 29 सितंबर को दिल्ली में रख बैठक कर दिल्ली और दिल्ली एनसीआर की कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। आज के इस बैठक में सभी वक्ताओं ने दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में सभी उपर्युक्त समनामी जातियों को संगठित कर समाज को आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक विकास के पथ पर ले जाने के लिए कार्यक्रम चलाये जाने के काम पर बल दिया।
बैठक में शामिल सभी प्रतिनिधियों ने इस नेक काम में भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। आज गठित कायर्कारी परिषद की आगामी बैठक में समाज को संगठित करने वास्ते सभी आवश्यक कार्यवाही और कार्यक्रम तय किया जायेगा।