Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारतीय लवणकार समुदाय के उपजातियों को संगठित करने के लिए 35 सदस्य कार्यकारी परिषद का गठन

1 min read
Constitution of 35 member executive council

Constitution of 35 member executive council

नई दिल्ली/रायपुर। रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान सभागार, 221/223 दिन दयाल उपाध्याय मार्ग, 110002 में दीप प्रज्ज्वलित कर दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में रहने वाले नोनिया, निषाद, लोणिया, चौहान, लोधी, बिंद, केवट, कश्यप, बेलदार (ओड-ओडर) आदि समनामी जातियों की एक सफल बैठक श्री होती लाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में और मंच श्री कृष्णा कुमार के मंच संचालन में सम्पन्न हुई।

Constitution of 35 member executive council

आज की इस बैठक में दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में रहने वाले उपर्युक्त सभी समनामी जातियों को संघठित करने के लिए एक 35 सदस्यी कार्यकारी परिषद का गठन हुआ जो रविवार 29 सितंबर को दिल्ली में रख बैठक कर दिल्ली और दिल्ली एनसीआर की कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। आज के इस बैठक में सभी वक्ताओं ने दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में सभी उपर्युक्त समनामी जातियों को संगठित कर समाज को आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक विकास के पथ पर ले जाने के लिए कार्यक्रम चलाये जाने के काम पर बल दिया।

Constitution of 35 member executive council

बैठक में शामिल सभी प्रतिनिधियों ने इस नेक काम में भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। आज गठित कायर्कारी परिषद की आगामी बैठक में समाज को संगठित करने वास्ते सभी आवश्यक कार्यवाही और कार्यक्रम तय किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *