ग्राहकों को बेहतर सेवा दे कर विश्वास अर्जित करना हमारी प्राथमिकता: अग्रवाल
धनतेरस पर कृष्णा आॅटोमोटिव के 90 से अधिक गाडियों की बिक्री हुई, प्रबंधन ने जताई प्रसन्नता
राउरकेला। पवित्र धनतेरस पर कृ ष्णा आॅटोमोटिव महिंद्रा के मुख्य शॉरूम से नियंत्रित संस्थानों से नब्बे गाडियों की बिक्री पर प्रबंधन व एमडी दिलीप अग्रवाल ने प्रसन्नता जताई। श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा दे कर उनका विश्वास जीतने को अपनी प्राथमिकता बतायी। बेलड़ीह स्थित कृ ष्णा आॅटोमोटिव महिंद्रा के मुख्य शॉरूम से नियंत्रित पश्चिम ओडिश के सुंदरगढ़, झारसुगुढ़ा, संबलपुर, बरगढ़ आदि स्थानों के शॉरूम को मिलाकर कुल 90 से अधिक गाड़ियां बिक्री धनतेरश व दीपावली के उपलक्ष्य पर हुई।
कृष्णा आॅटोमोटिव के प्रमुख राजा मोदी व कृष्णा आॅटोमोटिव के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप अग्रवाल के नेतृत्व में महिंद्रा गाड़ियों की अच्छी मार्के टिंग पोलिसी व महिंद्रा पर लोगों का विश्वास के कारण यह अच्छी गाड़ियों की बिक्री हो पायी। दिलीप अग्रवाल ने कहा की अच्छी सविर्सिंग सुविधा व ग्राहकों की हर समस्या का सामाधान के लिए वे उनके टीम के साथ सदैव तत्पर रहते हैं। ग्राहकों की समस्या को जल्द सेजल्द समाधान के प्रति गंभीरता व उन्हे बेहतर सेवा देना उनकी प्राथमिकता रही है। इसी का लाभ उन्हें मिल रहा है। कृष्णा आॅटोमोटिव के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय सभी कर्मचारियों को देते हुए कहा कि ईंमानदारी पूर्वक कोई भी काम किया जाये तो सफलता अवश्य मिलती है। कृष्णा आॅटोमोटिव के जनरल मैनेजर प्रदीप राउत, पर्शनल मैनेजर उत्तम सेतुआ व प्रताप कुमार स्वाई, कॉर्मसियल मैनेजर मृनाल दास, एचआर मैनेजर विश्वश्र पृष्टि, ब्रांच मैनेजर अभिलाष पंडा आदि कर्मचारियों का ग्राहकों को बेहतर सेवा दे कर उनका विश्वास जीतने में व संस्थान की सफलता में अहम भूमिका रही।