बेटियों को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करें – सुशील
1 min readअग्रसेन जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा
खरियार रोड़। नगर में महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। जयंती महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रायगढ़ छत्तीसगढ़ निवासी सुशील अग्रवाल ने कहा कि समाज की बेटियों को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करें। आज की बेटियां अपनी लगन और मेहनत से समाज को ऊंचाइयों में पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक शिक्षा द्वारा प्रशिक्षित अग्रवाल युवाओं को पुन: व्यापार की ओर मोड़े।
उन्होंने कहा कि समाज के संपन्न लोगों से ही समाज की कुरीतियों में परिवर्तन संभव है। बड़े बड़े बदलाव की अपेक्षा छोटी-छोटी आवश्यकता के ऊपर समाज को पहले ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने स्थानीय जयंती में उपस्थित सकल समाज को देख अपनी प्रसन्नता जाहिर की। रायगढ़ निवासी श्री रामदास जी अग्रवाल के सबसे छोटे पुत्र सुशील अग्रवाल जी ने अग्रसेन जयंती के मंच से पर्यावरण, भ्रूण हत्या, शाकाहारी व सात्विक भोजन, मानव सेवा पर अपने विचार रखें । उन्होंने शादियों में हो रहे फिजूलखर्ची पर भी अपनी चिंता जाहिर की। मुख्य अतिथि सुशील अग्रवाल के अलावा मंच पर सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सदस्य एबी स्वामी, पूर्व नगरपाल श्रीमती सुनीता जैन, पूर्व पार्षद शेखर जैन, गुरुकुल आश्रम आम सेना के व्यवस्थापक स्वामी व्रतानंद सरस्वती, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा अध्यक्ष कैलाश मरोदिया, अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती प्रीति अग्रवाल सचिव सपना बंसल, सिक्ख समाज के अध्यक्ष डॉ रंजीत सिंह जी छाबड़ा एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर लखमीनिया उपस्थित थे। मंचासीन अतिथियों के स्वागत एवं उद्बोधन के बाद अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कक्षा दसवीं में अग्रवाल समाज की टॉपर रही लवली अग्रवाल ,12वीं में कॉमर्स में डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही आंचल अग्रवाल एवं साइंस में टॉपर रहे प्रखर बंसल को सम्मानित किया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर लखमनिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम का संचालन रम्मू अग्रवाल ने किया।