छत्तीसगढ़ में हाहाकार, 1 दिनों में 149 कोरोना केस
1 min readरायपुर। प्रदेश में 24 घंटों के दौरान एक तरह से कोरोना संक्रमण का जैसे विस्फोट हुआ। रात 11 बजे तक 149 नए संक्रमित सामने आ चुके थे। 2,698 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी थी। देर रात तक आंकड़े और बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। कोरोना काल में यह पहला मौका है, जब राज्य में एक दिन के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या इतने बड़े आकार में सामने आई है। संख्या में सबसे बड़ी चिंता राजधानी रायपुर और बिलासपुर शहर में आए क्रमश: 8 और 11 नए केस हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। माना जा रहा है कि किसी संक्रमित के संपर्क में आने से उनके शरीर में •ाी कोविड-19 रोगाणु पहुंच गया। राज्य में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार हाई अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री •ाूपेश बघेल ने राज्य के स•ाी जिलों में 10 जून के पहले कोविड अस्पतालों को तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
52 संक्रमित बुधवार देर रात और गुरुवार को 93 पॉजिटिव सामने आए हैं। राजधानी रायपुर में एक साथ 8 पॉजिटिव आए हैं। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। संक्रमितों में ज्यादातर श्रमिक बताए जा रहे हैं, लेकिन राजधानी में मिले 5 मामले कम्युनिटी स्तर के हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिलासपुर सिम्स के दो और डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। माना जा रहा है कि ये डॉक्टर कुछ दिनों पहले पॉजिटिव मिले एक अन्य डॉक्टर के संपर्क में आए थे।
93 नए मरीज यहां से
जशपुर-महासमुंद 19-19
बिलासपुर 17
जांजगीर9
रायपुर, राजनांदगांव – 6-6
रायगढञ 5
कबीरधाम 4
बलौदाबाजार, गरियाबंद 3-3
सूरजपुर – 2