बलात्कार व हत्या की घटना से आक्रोशित मोस्ट कल्याण संस्थान ने राज्यपाल केे नाम ज्ञापन सौंपा
1 min readबलात्कार व हत्या की घटना से आक्रोशित मोस्ट कल्याण संस्थान ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
सुलतानपुर। आज दिनांक 09.06.2020 को मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में जिला सह संयोजक नरेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार ने जनता को सुशासन का सपना दिखाकर प्रदेश की सत्ता में आयी, जनता को विश्वास था कि यह सरकार उसके हक और अधिकार की रक्षा करेगी परंतु प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है और अपराधी, माफियाओं, अराजक तत्वों का एकछत्र राज्य स्थापित हो गया है। बीते 29 मई को जनपद जौनपुर के थाना केराकत, ग्राम पसेवा मई घाट की कोमल नागर पुत्री आनन्द नागर (काल्पनिक नाम) की लड़की का अपराधियों द्वारा खुलेआम अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई, जिससे पूरे प्रदेश की आम जनता में भारी आक्रोश है।
बलात्कारियों व हत्यारों को फाँसी की सजा तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुवाबजा और मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों व साक्ष्य मिटाने में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही करने की मांग राज्यपाल से की है। ज्ञापन सौंपने वालों में उप निदेशक राजकुमार गौतम, जिला संयोजक जीशान अहमद, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख कूरेभार गोविंद कोरी, ब्लाक संयोजक दूबेपुर उमेश निषाद, राकेश निषाद, शिवलाल निषाद सहित कई लोग मौजूद रहे।