Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विदेशी सामग्रियों की खरीद-बिक्री रोकने स्वदेशी का विकल्प :ओराम

1 min read
Overseas option to stop buying and selling foreign materials: Oram

सेक्टर-13 मैदान में लगा 11 दिवसीय स्वदेशी मेला,250 स्वदेशी स्टाल लगे
राउरकेला।स्वदेशी जागरण मंच की ओर से सेक्टर-13 मैदान में 23वां स्वदेशी मेला का उद्घाटन हुआ।राज्य के बहुत कुशल कारिगरों के साथ 250 स्वदेशी उत्पादन स्टॉल लगाया गया।विभिन्न प्रकार के घरेलू उपकरण आदि इन स्टॉलों में उपलब्ध है।यह मेला 29 नवंबर से आरंभ होकर नौ दिसंबर तक चलेगा।हर दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रकार का प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Overseas option to stop buying and selling foreign materials: Oram

शुक्रवार को हुए उद्घाटन समारोह में बीरमित्रपुर के विधायक शंकर ओराम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर मेला का उद्घाटन किया।उन्होंने अपने व्यकत्व में कहा की विदेशी सामग्रियों की खरीद-बिक्री रोकने के लिए स्वदेशी का विकल्प आवश्यकता है।व्यक्ति अपना खान-पान आदि स्वदेशी के व्यवहार की आवश्यकता है।सम्मानित अतिथि के  रूप में राउरकेला चैंबर आॅफ कमर्स एंड इंडस्ट्रिज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा कि स्वदेशी को अपनाने से देश की प्रगती होगी।मुख्य व्यक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के राज्य संगठक शामिल होकर भारत के गौरव की बचाव के लिए स्वेदशी शब्द का प्रयोग कर स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया।अन्य अतिथि के रूप में मेला का संयोजक निहारकिया बसतिया,सह संयोजक रमाकांत पात्र,संयोजक स्वदेशी जागरण मंच के सुरत कुमार पंडा,जिला संयोजक प्रमोद कुमार जेना,जिला विचार मंडल  के प्रमुख भीमसेन नायक,शंकर पंडा,सत्यब्रत पंडा,सरोज महापात्र आदि मंचासीन थे।राज्य संयोजक बीएमडी मनोज कुमार नायक ने मेला की विशेषता की जानकारी दी।स्वदेशी मेला के अध्यक्ष स्वागत भाषण दिए।जिला संयोजक प्रमुख स्वदेश जागरण मंच के निनेश बल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *