संग्रहण केन्द्र में धान ही नहीं पहुंचा और पर्ची मुंशी ने जारी कर दिया
1 min read97 बोरी धान का आवक पर्ची, नाराज एसडीएम ने मुंशी को हटाने समिति अध्यक्ष को किया निर्देंशित
गरियाबंद । संग्रहण केन्द्र में धान की बोरी पहुंची ही नहीं और पर्ची मुंशी ने नियमों को ताक पर रखकर संबंधित किसान के नाम से आवक पर्ची भी जारी कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मैनपुर एसडीएम ने तेतलखुंटी संग्रहण केन्द्र से करीब एक किलोमीटर दूर एक ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर चालक ने टोकन संग्रहण केन्द्र में होने की बात कही,जब एसडीएम ने संग्रहण केन्द्र से जानकारी ली तो चैंकाने वाली हकीकत सामने आई। एसडीएम को पता चला कि संग्रहण केन्द्र में धान पहुंचा ही नहीं है और 97 बोरी धान संग्रहण केन्द्र में पहुंचना मुंशी के द्वारा पर्ची में बता दिया गया है। इतना ही नहीं एसडीएम ने जांच के दौरान पाया कि आवक पर्ची में मुंशी ने 97 बोरी धान संग्रहण केन्द्र में होना बताया है,जबकि झरगांव के किसान प्रहलाद के पास मात्र ट्रैक्टर में मात्र 65 बोरी धान ही पाया गया है। मामले में नाराज एसडीएम ने तत्काल पर्ची मुंशी को हटाने के लिए समिति अध्यक्ष को निर्देंशित किया। दौरे के दौरान प्रमुख रूप से मैनपुर के नायब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान भी मौजूद रहे।
आपरेटर की कार्यप्रणाली से हुई नाराज-ः एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने दौरे के दौरान आपरेटर की कार्यप्रणाली पर भी जमकर नाराजगी व्यक्त की। एसडीएम को जब पता चला कि आपरेटर के द्वारा किसानों की धान के बिक्री पश्चात् शेष धान की बिक्री नहीं किए जाने के लिए सहमति पत्र भरवाने में आपरेटर उदासीनता बरत रहा है। इस पर एसडीएम ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की उदासीनता को कतही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने आपरेटर को निर्देंशित किया कि काम को गंभीरता से लेते हुए किसानों की धान बिक्री के पश्चात् सहमति पत्र भरवाया जाए।
छोटे किसानों को दी जाए प्राथमिकता-ः निरीक्षण के दौरान एसडीएम को जानकारी मिली कि बड़े किसानों का एक ही बार में टोकन काटा जा रहा है,जिससे छोटे किसान का धान समय पर नहीं बिक पा रहा है। वहीं उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जानकारी मिलने पर एसडीएम ने जिम्मेदारों को निर्देंशित करते हुए कहा कि छोटे किसानों के धान खरीदी को प्राथमिकता दिया जाए। इसके लिए उन्होंने समिति अध्यक्ष के साथ ही प्रभारी को निर्देंशित किया।
सीमावर्ती क्षेत्रों में किया सघन दौरा-ः दौरे के दौरान एसडीएम ने चर्चा करते हुए बताया कि उनकी भरसक कोशिश हैं कि किसी भी शर्त में बिचैलिएं अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। श्रीमती सोम ने बताया कि इसके लिए उन्होंने बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्रों का सघन दौरा भी किया है। एसडीएम अंकिता ने साफ कर दिया कि लगातार उनका दौरा जारी रहेगा। उनकी टीम भी लगातार क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है,जहां भी अवैध धान के तस्करी की सूचना मिलेगी,तत्काल ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। दौरे के दौरान उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान बिचैलिओं के बहकावे में न आएं और न ही अपना ऋण पुस्तिका किसी को दे।