भीषण गर्मी में लोगों को राहत दे रहा पैरी घुमर, ठंडा पानी पर्यटकों को लुभा रहा अपनी ओर

- शेख हसन खान, गरियाबंद
- पर्यटन सैकड़ों की संख्या में बड़े शहरों से पहुंच रहे , झरने की पानी में अठखेलियां करते दिखाई दे रहे
- घने जंगल के भीतर स्थित पैरी घुमर बांध में नहीं है सुरक्षा का इंतिजाम
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के पैरी घुमर जल प्रपात इस भीषण गर्मी में लोगो राहत प्रदान कर रहा है। प्रतिदिन इस झरने में हजारों की संख्या में क्षेत्र व बड़े शहरों से पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है ठंडे पानी की इस झरने में तेज धुप के बीच लोग खुब अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं और चारों तरफ पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है लेकिन जंगल के भीतर स्थित इस बेहद खुबसुरत जल प्रपात स्थल में सुरक्षा के कोई इंतिजाम नहीं है जो चिंता का विषय है । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 22 कि.मी.बिन्द्रनवागढ़ से 8 कि.मी. दूर घने जंगल और प्राकृतिक सौदर्य के बीच आज हमारे संवाददाता ने पहुंच कर जायजा लिया तो दोपहर डेढ़ बजे लगभग 3 से 4 हजार लोगों और पर्यटको के भीड़ यहां झरने के ठंडे पानी में पिकनिक मनाते और जमकर झरने में नहाने का आनंद लेते दिखाई दिए।
भीषण गर्मी में जहां एक ओर क्षेत्र के प्रमुख प्राकृतिक जलप्रपात सुख गए है और वहां पानी नहीं है। वहीं दूसरी ओर पैरी घुमर जलप्रपात में लबलब पानी भरा हुआ है। क्षेत्र के प्रमुख सिंचाई परियोजना सिकासार जलासय के नीचे तेंदुबाय पंचायत क्षेत्र के चिखली से लगा पैरी घुमर बांध इन दिनो आकर्षण का मुख्य केन्द्र बना हुआ है। बांध के चारो ओर चट्टाने पैरी नदी की बहती कलकल की ध्वनी करती धाराएं जिसके चारों ओर हरे-भरे जंगल बड़े-बडे वृक्ष लोगो को अपनी ओर खींच रहा है जो पिकनीक स्पाट के लिए बेहद खुबसुरत जगह है। प्राकृतिक सौदर्य से अच्छादित लोगों का मन मोह रहा है। पर्यटक इस जगह का भरपूर आनंद ले रहे हैं और रविवार छुट्टी की दिन यहां पैर रखने को जगह नही रहता सुबह से इन दिनों लोगो की भीड़ पैरी घुमर बांध की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं। सिंचाई विभाग द्वारा सात-आठ वर्ष पहले इस बांध का निर्माण किया गया था लेकिन इस वर्ष अचानक इस पैरी घुमर में लोगों की अपार भीड़ अचानक उमड़ने लगी है। कारण लबालब पानी से भरा यह बांध और इसके झरने से गिरने वाले ठंडा पानी लोगो को बेहद राहत पहुंचा रही है।
दुर्ग भिलाई से परिवार साथ पहुंचे मधुसुदन ठाकुर, श्रीमती पार्वती ठाकुर, रोहनी ठाकुर, धमतरी जिले से पहुंचे भागवत साहू, हिरा बाई साहू,हिना साहू ने बताया दोस्तो के माध्यम से पैरी घुमर जलप्रपात के बारे में पता चला यहां आने के बाद बहुत सुकून मिल रहा है। चारों तरफ घने जंगल है और ठंडा पानी में नहाने का एक अलग आनंद है। उन्होंने बताया कि गर्मी का थोड़ा भी अहसास नहीं हो रहा है। विक्की, लिबास पटेल, सुभाष मरकाम,नंद किशोर पटेल, शाहील, मुकूंद नेगी, रेवती यादव ने बताया यह बहुत सुन्दर स्थान है लेकिन यह सुविधा कुछ भी नहीं है। यहां सुरक्षा के लिए प्रशासन को व्यवस्था रखनी चाहिए क्योंकि बांध के उपरी भाग जिसके उपर से लोग आना जाना करते है उसमें फिसलन है कभी दुर्घटना घटने की संभावना है। रायपुर कॉलेज की छात्रा प्रिति, मोनिका, अनिता, भावना, तेजस्वनी, राज, कौशल,विजय, गौरव ने बताया यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है साथ ही चारो तरफ प्राकृतिक सुन्दरता है। जंगल है हम लोगों को आते समय हिरण का झुण्ड भी दिखाई दिया। जिससे कालेज के छात्रो में भारी खुशी देखने को मिला।
20 फिट ऊंचाई से छलांग लगाते युवाओं को देखकर सांस थम सी जाती है। पैरी घुमर जल प्रपात में कई युवा 20 फिट ऊंचाई से छलांग लगाते दिखाई दे रहे है जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है यह किसी खतरनाख स्टंट से कम नही है यहां ऐसे हरकतो पर रोक लगाना चाहिए नही तो आगे चलके यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
- जंगल मार्ग से गुजर कर पहुंचना पड़ाता है पैरी घुमर
नेशनल हाईवे गरियाबंद मैनपुर मुख्य मार्ग में बिन्द्रनवागढ़ से और जोबा, दशपुर मार्ग से 8 कि.मी. दूर इस मनोरम स्थल में पहुंचा जाता है । कच्ची पगडण्डी जंगल मार्ग है साथ ही इस पर्यटन स्थल में सुरक्षा के लिहाज से कोई सुविधा नहीं है और न ही कहीं कोई संकेतिक बोर्ड लगा है। यहां पहुंचने वाले पर्यटको के लिए विश्रामगृह के साथ ही अन्य जरूरी मूलभुत सुविधा उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है और क्षेत्र के लोगो ने इस पर्यटन स्थल में मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन गरियाबंद से किया है।
- क्या कहते हैं अफसर
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस के बर्मन ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा इसका निर्माण सात-आठ वर्ष पहले किया गया था और सिकासार जलासय से जब पानी छोड़ा जाता है तब यहां का नाजारा देखने लायक होता इन दिनों पानी छोड़ा गया है। जिससे एक ओर जहां जल स्तर को बढ़ाना है। वन्य प्राणियों के लिए पानी का इंतिजाम के साथ सिंचाई का मुख्य कारण है। पानी छोड़ने के कारण अभी यहां जलस्तर बना हुआ है जिसके कारण यहां के मनोरम दृष्य को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है।